Roman Reigns: लैजेंडरी जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में कहा कि WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच होना चाहिए। बता दें, सैथ रॉलिंस एकमात्र सुपरस्टार हैं जिन्हें रोमन रेंस अपने ऐतिहासिक यूनिवर्सल टाइटल रन के दौरान पिन नहीं कर पाए हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में मैच देखने को मिला था।इस मैच के दौरान रोमन रेंस द्वारा सैथ रॉलिंस पर स्टील चेयर से किए हमले की वजह से मुकाबले को DQ के जरिए समाप्त कर दिया गया था। फैंस रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच एक बार फिर मैच होते हुए देखना चाहते हैं। बता दें, Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर होस्ट डॉ फीदरस्टोन ने यह पूछा कि WWE ने Backlash 2023 के लिए रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस मैच क्यों बुक नहीं किया।इसका जवाब देते हुए बिल एप्टर ने कहा कि रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस का मैच SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में होना डिजर्व करता है। बिल एप्टर ने कहा-"यह SummerSlam मैच है। यह बी टाइप का पे-पर-व्यू मैच नहीं है। सैथ SummerSlam मैच है।"WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस के फैक्शन द ब्लडलाइन से उलझ गएSeth Rollins Fanpage@rollinsarmywweSeth Rollins vs Solo Sikoa #WWERaw Digitals! @WWERollins | #SethRollins | #RollinsArmy3010Seth Rollins vs Solo Sikoa #WWERaw Digitals! 🔥🔥🔥@WWERollins | #SethRollins | #RollinsArmy https://t.co/EbiYb6nidcसैथ रॉलिंस Raw के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन के सैगमेंट में दखल देने के बाद रोमन रेंस पर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे। सैथ रॉलिंस ने इस दौरान कहा था कि अब रोमन रेंस को उनसे भागने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन दोनों को अलग-अलग ब्रांड में ड्राफ्ट किया जा चुका है। सैथ रॉलिंस ने यह भी साफ कर दिया कि वो Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं।बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था। हालांकि, द उसोज़ के दखल की वजह से इस मैच को DQ के जरिए समाप्त कर दिया गया था। बता दें, सैथ रॉलिंस इस वक्त Raw जबकि रोमन रेंस SmackDown का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही रीमैच होने की संभावना ना के बराबर है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।