Bloodline Defeats DIY & Street Profits: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया मेन इवेंट काफी जबरदस्त रहा। यहां 8 सुपरस्टार्स ने मिलकर बवाल मचाया और फैंस को एक धमाकेदार मैच दिया। ब्लडलाइन (Bloodline) ने बड़ी जीत दर्ज की और सोलो को अपने अहम मैच से पहले मोमेंटम मिल गया है। हमेशा की तरह खतरनाक स्टार जेकब फाटू ने जलवा बिखेरते हुए ब्लडलाइन के लिए जीत की राह आसान कर दी।SmackDown के लिए काफी पहले ब्लडलाइन vs DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स 8 मैन टैग टीम मैच तय हो गया था। मेन इवेंट में आखिर यह सभी स्टार्स आमने-सामने आए। इस मैच की शुरुआत में बेबीफेस टीम ने अच्छा काम किया और बाद में टॉमैसो चैम्पा काफी समय तक ब्लडलाइन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नज़र आए। View this post on Instagram Instagram Postबाद में दोनों टीमों ने लगातार मूव्स एक्सचेंज किए। मैच में एक खास पल तब आया, जब चैम्पा ने टामा टोंगा को रिंगसाइड पर मौजूद अन्य स्टार्स पर सुपरप्लेक्स दे दिया था। मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स जबरदस्त रहे। जेकब फाटू ने मोंटेज़ फोर्ड को जीत हासिल करने से रोका और फाटू ने टामा से टैग लिया और रिंग में आकर बवाल मचाया।जेकब फाटू ने जॉनी गार्गानो को सुपरकिक दी और फिर टॉमैसो चैम्पा पर समोअन ड्रॉप लगाया। उन्होंने एंजेलो डॉकिंस को धराशाई किया। रिंग में विरोधी टीम के लीगल स्टार मोंटेज़ फोर्ड मौजूद थे। फाटू ने उनपर इम्पेलर लगाया और फिर सोलो सिकोआ को टैग दिया। नए ट्राइबल चीफ ने मोंटेज़ पर लगातार दो समोअन स्पाइक लगाए और पिन करके ब्लडलाइन को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के अगले एपिसोड में खतरनाक मैच से पहले सोलो सिकोआ को मिला मोमेंटमWWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। सोलो सिकोआ का सामना कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। यह कोई साधारण मैच नहीं होगा। दोनों ही रेसलर्स एक-दूसरे के खिलाफ स्टील केज मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच से पहले सोलो को मोमेंटम की जरूरत थी और उन्हें यह SmackDown के हालिया एपिसोड में जीत के साथ मिल गया है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते नए ट्राइबल चीफ किस तरह से रोड्स को हराने का प्रयास करते हैं। View this post on Instagram Instagram Post