Superstars Signed WWE In 2024 Became Successful: ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में WWE में कई बदलाव आ चुके हैं। अब हर कोई फ्रीडम के साथ काम कर रहा है। बैकस्टेज का माहौल भी शानदार है। सुपरस्टार्स को अच्छी डील दी जा रही है। इस वजह से ही रोस्टर अब ताकतवर स्टार्स से भर गया है। पिछल कुछ सालों में WWE ने नए रेसलर्स को भी साइन किया है। साल 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिला। कुछ सितारों को कंपनी ने साइन किया और वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन छह सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने WWE रिंग में कदम रखते ही तहलका मचाकर खूब सफलता हासिल की है।#6 जूलिया ने शानदार अंदाज में किया WWE NXT में डेब्यू View this post on Instagram Instagram Postजूलिया ने अप्रैल में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। समर में उनकी कलाई में चोट लग गई थी और फिर उन्होंने Stardom के साथ अपनी डील को खत्म किया। इस वजह से उनके इन-रिंग डेब्यू में देरी हो गई। सितंबर की शुरूआत में उन्होंने डेब्यू कर फैंस को सरप्राइज दिया। अगर ये काम पहले हो जाता तो और अच्छा रहता। हालांकि, जूलिया की उपस्थिति निश्चित तौर पर अब विमेंस डिवीजन को मजबूत करेगी।#5 WWE Royal Rumble 2024 में एंड्राडे ने की थी एंट्रीएंड्राडे को AEW रास नहीं आया और उन्होंने इस साल मेंस Royal Rumble में एंट्री कर WWE में वापसी कर ली। एंड्राडे मौजूदा समय में जबरदस्त काम कर रहे हैं। आप कह सकते हैं कि कंपनी का दोबारा उनके ऊपर भरोसा जताना अच्छा रहा। अब उनकी बुकिंग भी अच्छी की जा रही है। अभी तक वो कुछ तगड़े मुकाबले फैंस को दे चुके हैं। एंड्राडे मौजूदा Speed चैंपियन भी हैं। #4 WWE में आने के बाद ईथन पेज को मिली अच्छी सफलता View this post on Instagram Instagram Postपूर्व AEW सुपरस्टार ईथन पेज का भी WWE में आना अच्छा रहा है। इन-रिंग स्किल और शानदार प्रोमो की वजह से वो फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए हैं। पेज की बुकिंग AEW ने कुछ खास नहीं की थी। नतीजन वो WWE में आ गए। अपने नए घर में उन्हें पहले से अधिक सफलता मिली है। WWE द्वारा उन्हें साइन करना एक अच्छा कदम रहा।#3 & #2 मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियंस ने मचाया धमाल View this post on Instagram Instagram Postटामा टोंगा और टांगा लोआ का द ब्लडलाइन में अभी तक अलग-अलग प्रभाव देखने को मिला है। दोनों ने रेसलिंग की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन में अपनी अहम भूमिका निभाई है। टामा टोंगा ने आते ही ब्लू ब्रांड में बवाल मचा दिया। उनके कदम पर टांगा लोआ भी चले और एक मजबूत ग्रुप का हिस्सा बने। दोनों इस समय WWE टैग टीम चैंपियंस हैं।#1 WWE में जेकब फाटू का शानदार डेब्यू View this post on Instagram Instagram Postसाल 2024 में WWE ने जिस शानदार रेसलर को साइन किया, उनका नाम जेकब फाटू है। फाटू ने डेब्यू में ही कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की हालत खराब कर दी थी। अपनी ताकत से उन्होंने पूरा खेल ही बदल दिया। साथ ही साथ सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन को और मजबूत कर दिया है। जेकब लगातार फैंस के बीच चर्चा का विषय रहते हैं।