7 सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियन बनने के बाद WWE के किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं लड़ा है

Ujjaval
WWE के कुछ चैंपियन इवेंट का हिस्सा नहीं बने हैं (Photo: Tama Tonga Instagram & Bron Breakker Instagram)
WWE के कुछ चैंपियन इवेंट का हिस्सा नहीं बने हैं (Photo: Tama Tonga Instagram & Bron Breakker Instagram)

Superstars No PLE Match Since Becoming Champion: WWE में इस साल कई नए चैंपियन देखने को मिले हैं। कई सारे चैंपियन ने अभी तक प्रभावित किया है और उन्हें बड़े शोज़ का लगातार हिस्सा बनाया जा रहा है। इसी बीच कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं, जो चैंपियन बनने के बावजूद अभी तक टाइटल को इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में दांव पर नहीं लगा पाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुल 7 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो चैंपियन बनने के बाद से अभी तक WWE के किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं लड़ पाए हैं।

Ad

7- ब्रॉन ब्रेकर ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अभी तक किसी PLE में डिफेंड ही नहीं किया है

Ad

ब्रॉन ब्रेकर को SummerSlam 2024 में अपने करियर का सबसे बड़ा मौका मिला, जहां उन्होंने सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। इसके बाद से ब्रेकर ने सिर्फ एक बार इस टाइटल को दांव पर लगाया है। अगले हफ्ते वो जे उसो के खिलाफ Raw में इसे डिफेंड करेंगे। अभी तक WWE ने ब्रॉन को चैंपियन बनने के बाद किसी इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया है। वो Bash in Berlin में नज़र नहीं आए थे और ऐसा लग रहा है कि WWE के पास उन्हें Bad Blood में बुक करने का भी कोई प्लान नहीं है।

6&5- टामा टोंगा और टांगा लोआ WWE टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं

Ad

WWE SummerSlam 2024 से पहले SmackDown में टामा टोंगा और जेकब फाटू ने DIY को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से चैंपियनशिप ब्लडलाइन के पास ही है। जेकब ने यह टाइटल छोड़ दिया और सोलो सिकोआ के कहने पर टांगा लोआ को सौंप दिया। इस वजह से अभी टामा और टांगा चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि, वो SummerSlam या Bash in Berlin किसी में टाइटल दांव पर लगाते हुए नज़र नहीं आए, जो एक निराशाजनक चीज़ रही। ऐसा लग रहा है कि टामा और टांगा को चैंपियन बनने के बाद अपने पहले PLE मैच के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

4- WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने SmackDown में ही टाइटल डिफेंड किया है

Ad

नाया जैक्स ने SummerSlam 2024 इवेंट में बेली को हराया था और WWE विमेंस चैंपियन बन गई थीं। इसके बाद से यह चैंपियनशिप वो होल्ड कर रही हैं। अभी तक उन्होंने किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में इसे दांव पर नहीं लगाया है और सिर्फ SmackDown में ही मैच लड़ती हुई नज़र आई हैं। नाया का Bad Blood में WWE विमेंस टाइटल के लिए मैच होगा लेकिन यह किसके खिलाफ होगा, अभी यह तय नहीं है।

3&2- फिन बैलर और जेडी मैकडॉना अभी WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं

Ad

फिन बैलर और जेडी मैकडॉना की जोड़ी के पास WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप 87 दिनों से है। इतने समय से चैंपियन रहने के बावजूद अभी तक बैलर और जेडी ने सिर्फ एक ही बार टाइटल को दांव पर लगाया है, जो अच्छी बात नहीं है। हालांकि, वो अपने टाइटल रन से ज्यादा डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के खिलाफ चल रही जजमेंट डे की स्टोरीलाइन में ध्यान लगा रहे हैं। फिन और जेडी ने भी अन्य कई चैंपियन की तरह अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं लड़ा है। हालांकि, बैलर अगले महीने होने वाले Bad Blood का हिस्सा बनेंगे।

1- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट का रन बेहतरीन रहा है

Ad

एलए नाइट ने SummerSlam 2024 में लोगन पॉल को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से यह टाइटल उनके ही पास है और वो लगातार इसे दांव पर लगा रहे हैं। नाइट ने खुद को फाइटिंग चैंपियन के तौर पर अभी तक साबित किया है। हालांकि, उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने बेल्ट को दांव पर लगाने का मौका नहीं मिला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications