Jey Uso: WWE Survivor Series WarGames के मेन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) की लीडरशिप में द ब्लडलाइन का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम से हुआ।Bodyslam.net के अनुसार इस मैच के दौरान एक मौके पर द उसोज़ एक टेबल को सेट नहीं कर पा रहे थे, लेकिन Honorary मेंबर ने उन्हें ऐसा करने में मदद की। इस दौरान जे उसो को सैमी ज़ेन और जिमी उसो से ये कहते देखा गया कि उनका हाथ टूट गया है। कई सारे फैंस ने भी इस बात पर गौर किया और ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दी।༻A Tale of Lexi N’ Liv༺@ATaleOfLexiNLivI can’t be the only one that heard Jey say his hand is broke2I can’t be the only one that heard Jey say his hand is broke"मैं ऐसा अकेला व्यक्ति नहीं हो सकता जिसने जे उसो को ये कहते ना सुना हो कि उनका हाथ टूट गया है।"©️WRESTLING WITH CONVERSATION©️✍🏽@WRESTLEEMPIR812Is jey uso okay?? He keeps grabbing his hand #survivorseries1Is jey uso okay?? He keeps grabbing his hand #survivorseries"क्या जे उसो सही हैं, उन्हें बार-बार अपने हाथ को पकड़ते देखा जा रहा था।"Britanniã Marié🥀@BRITTer_tasteJey said his hand might be broke ☹️ #SurvivorSeries3Jey said his hand might be broke ☹️ #SurvivorSeries"जे उसो का हाथ शायद टूट गया है।"Wyndour@wyndourButch has really done some damage to Jey Uso’s hand. It has already hurt, but he keeps favoring it. It’s concerning. #SurvivorSeries1Butch has really done some damage to Jey Uso’s hand. It has already hurt, but he keeps favoring it. It’s concerning. #SurvivorSeries"बुच के अटैक के कारण जे उसो को हाथ में चोट आई। वो चोटिल हैं, लेकिन फिर भी फाइट जारी रख रहे हैं। ये चिंता का विषय है।"ये देखने योग्य बात होगी कि क्या जे उसो वाकई में चोटिल हैं या वो विरोधी टीम के मूव्स को सेल करने की कोशिश कर रहे थे। आपको याद दिला दें कि इसी महीने Crown Jewel में लोगन पॉल भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इतने सुपरस्टार्स का चोटिल होना कंपनी के लिए जाहिर तौर पर चिंता का विषय है।अगर जे उसो चोटिल हैं तो WWE में द ब्लडलाइन का क्या होगा?ये देखना दिलचस्प होगा कि जे उसो की चोट पर रोमन रेंस की क्या प्रतिक्रिया रहती है। अगर ऐसा है तो ट्राइबल चीफ फ्रीबर्ड नियम के तहत जिमी उसो के पार्टनर के तौर पर सैमी ज़ेन को जे उसो से रिप्लेस कर सकते हैं।Anmol@Anmol_299The storytelling in this match The Right Hands mans Right Hand is injured! Roman making Sami and Jey work togetherIs Sami Loyal to bloodline? Does Roman Trust Sami? Drew and Sheamus's friendshipRoman being the best Final Boss#SurvivorSeries123The storytelling in this match 👏👏👏The Right Hands mans Right Hand is injured! Roman making Sami and Jey work togetherIs Sami Loyal to bloodline? Does Roman Trust Sami? Drew and Sheamus's friendshipRoman being the best Final Boss#SurvivorSeries https://t.co/DJpJ2NYYzeWWE Survivor Series WarGames में सैमी ज़ेन का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने केविन ओवेंस पर बुरी तरह अटैक कर जे उसो को उन्हें पिन करने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि द ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच संबंध फिलहाल बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं, लेकिन अगर किसी स्थिति में ज़ेन को जे उसो से रिप्लेस किया गया तो ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच संबंधों में एक बार फिर खटास पड़ सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।