WWE SummerSlam से पहले ब्लडलाइन के सदस्य की 'फूटी आंख', हाथ से गया टाइटल जीतने का सुनहरा मौका, काली पट्टी बांधे कुछ यूं आए नज़र 

WWE
WWE SmackDown में ब्लडलाइन सदस्य को लगा था झटका (Photo: WWE.com)

Bloodline Member Spotted Eye Patch SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते एक जबरदस्त चीज देखने को मिली। ब्लडलाइन के सदस्य टोंगा लोआ (Tonga Loa) की एक आंख लगभग फूट गई है। वो आंख में काली पट्टी बांधे हुए नज़र आए।

Ad

पिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का मुकाबला ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ था। मुकाबले में रोड्स और ओवेंस ने जीत हासिल की। दोनों का इसके बाद ब्लडलाइन के साथ तगड़ा ब्रॉल हुआ। इस दौरान रिंग के अंदर केविन ने टोंगा लोआ की आंख को निशाना बनाया।

Ad

बैकस्टेज जाते टाइम भी टोंगा ने अपनी एक आंख पर हाथ ही लगाया था। SmackDown में इस हफ्ते बैकस्टेज निक एल्डिस ने बताया कि लोआ आंख में चोट लगने के कारण WWE टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए गौंटलेट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह इस मुकाबले में जेकब फाटू शामिल हुए।

शो के दौरान बाद में दिखा कि टोंगा लोआ ने आंख में काली पट्टी लगाई हुई है। बहुत ही अलग वो नज़र आ रहे थे। इस हादसे की वजह से वैसे टोंगा को काफी नुकसान हो चुका है।

Ad

WWE SmackDown में फैंस को देखने को मिलेगा तगड़ा मुकाबला

SmackDown में हुए गौंटलेट मैच को जेकब फाटू और टामा टोंगा ने जीता। दोनों का मुकाबला अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) से होगा। फाटू और टामा के पास अब मेन रोस्टर में पहला टाइटल जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा। अगर टोंगा लोआ की आंख में नहीं लगी होती तो वो इस मुकाबले का हिस्सा होते।

SummerSlam 2024 से पहले ये ब्लडलाइन के लिए भी बुरी खबर है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबले में ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों की दखलअंदाजी जरूर देखने को मिलेगी। अब देखना होगा कि एक आंख से टोंगा लोआ रिंग में आकर क्या करेंगे। अगर उनकी आंख तब तक सही हो गई तो ये अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications