The Bloodline के 4 मेंबर्स जिन्हें Cody Rhodes ने WWE में हराया हुआ है, Roman Reigns के अलावा कौन से स्टार्स शामिल?

द ब्लडलाइन के मेंबर्स जिन्हें कोडी रोड्स हरा चुके हैं (Photos: WWE.com)
WWE में ब्लडलाइन मेंबर्स को कोडी रोड्स ने हराया हुआ है (Photos: WWE.com)

Bloodline members defeated by Cody Rhodes: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) बेहद ताकतवर ग्रुप है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की इस खतरनाक ग्रुप से दुश्मनी किसी से छिपी हुई नहीं है और दो साल से फैंस इसे लगातार देख रहे हैं।

Ad

इस बीच सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन के कई मेंबर्स का सामना सिंगल्स और मल्टी मैन मैचों में किया है। उन्हें कुछ सुपरस्टार्स को हराने में कामयाबी भी मिली है। इस आर्टिकल में हम ब्लडलाइन के उन मेंबर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें कोडी ने हराया हुआ है।

#4 & #3 द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर्स WWE सुपरस्टार जे उसो और जिमी उसो

Ad

2022 में कोडी रोड्स के वापस आने के बाद कोडी vs द उसोज़ के बीच में जो मैच हुए हैं वह सभी टैग टीम मुकाबले ही रहे हैं। इसके चलते रोड्स और इनके बीच में सिंगल्स मैच अभी तक नहीं हुआ है। द उसोज़ और कोडी रोड्स जब भी विरोधी रहे हैं तो हर बार सिर्फ रोड्स को ही जीत मिली है।

यहां हैरान करने वाली बात यह है कि रोड्स के वापस आने के बाद अबतक द उसोज़ और कोडी रोड्स के बीच में विरोधी के तौर पर कुल 4 मुकाबले हुए हैं। इसके अलावा यह सभी 2024 मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा थे जिसको रोड्स ने जीता था।

Ad

#2 WWE में सोलो सिकोआ ने कोडी रोड्स से लगभग हर बार मात ही खाई है

Ad

WWE रिंग में कोडी रोड्स और ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ का आमना-सामना भी हो चुका है। Raw में सबसे पहले लाइव टीवी पर यह आमने-सामने आए थे, जहां WrestleMania 39 से पहले 27 मार्च को हुए एपिसोड में जीत अमेरिकन नाईटमेयर की हुई थी।

इसके अलावा दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मुकाबला Money in the Bank 2024 में हुआ था। यह एक सिक्स मैन टैग टीम मैच था, जिसे अंत में सोलो ने कोडी को पिन करके ही जीता था। अब इन दोनों स्टार्स का सामना SummerSlam 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला है।

#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस भी कोडी रोड्स के हाथों हार चुके हैं

Ad

रोमन रेंस और कोडी रोड्स 2022 से लेकर 2024 तक सिर्फ तीन बार ही आमने-सामने आए हैं। इनका पहला मुकाबला WrestleMania 39 में हुआ था जहां रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाए थे।

इनका अगला मुकाबला WrestleMania XL की नाईट 1 में एक टैग टीम मैच में हुआ था जहां रोमन रेंस और उनके टैग टीम पार्टनर द रॉक ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था। इसके बाद नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। यह वापसी के बाद पहला मौका था जब रोड्स ने रोमन रेंस को हराया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications