डब्लू डब्लू ई (WWE) के स्टार रेसलर बॉबी लैश्ले ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सभी फैंस का जन्मदिन की शुभकामनाओं का शुक्रिया तो अदा किया ही साथ ही एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर को खुली चुनौती दे डाली।आपको बता दें कि WWE ने हाल ही में आधिकारिक घोषणा कर दी है कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होने वाला है। लेकिन तकरीबन 10 साल के गैप के बाद अप्रैल 2018 में रेसलमेनिया 34 के बाद कम्पनी में दोबारा लौटे लैश्ले कई बार द बीस्ट को चुनौती दे चुके हैं। निश्चित ही फैंस को भी इस बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार होगा, लेकिन अभी तक एक बार भी ऐसा संभव नहीं हो पाया है।गौरतलब है रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने बैटल रॉयल में 9 रेसलर्स को हराकर यूनिवर्सल टाइटल मैच का मौका पाया है। उन्होंने मुकाबले में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बैरन कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया था। रॉलिंस को चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल जाता लेकिन WWE ने कुछ समय पहले ही रीमैच क्लोज के नियम को खत्म कर दिया था।द बीस्टस्लेयर ने रॉ में मैच जीतकर चैंपियनशिप के लिए मौका पाया है।Thanks everyone for the birthday wishesNext step: Get @HeymanHustle to inform the “champ” when he’s done with Seth, I’m waiting. #BobbyVsBrock #Raw— Bobby Lashley (@fightbobby) July 17, 2019ऐसे में अगर लैश्ले के चुनौती भरे ट्वीट पर गौर करें तो उन्होनें लिखा है कि,"जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। अपने चैम्प (लैसनर) को बता दें कि सैथ रॉलिंस के बाद रॉ में #BobbyvsBrock मुकाबले के लिए तैयार रहें।"इससे पहले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हरा दिया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और कैश-इन करके तीसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।अब आगामी समरस्लैम में तो द बीस्ट का मुकाबला सैथ रॉलिंस से होगा, लेकिन जिस तरह से बॉबी लैश्ले ने पॉल हेमैन को इशारा करके चुनौती भरा ट्वीट किया है उसके बाद रॉ में बॉबी बनाम ब्रॉक मुकाबले की अटकलें तेज हो गई हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।