बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का WWE चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार चल रहा है। द मिज (The Miz) के खिलाफ जीत के बाद Raw में अभी तक लैश्ले ने अपना प्रभुत्व जबरदस्त तरीके से जमाया है। लैश्ले को चैंपियन रहते हुए 100 दिन पूरे हो गए और इस पर उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी। लैश्ले ने अभी तक ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के साथ हाई प्रोफाइल मैच लड़े हैं। लैश्ले लगातार रिकॉर्ड अब बना रहे हैं और उनका दबदबा भी कायम है। ये भी पढ़ें:WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार ने विंस मैकमैहन को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्होंने मुझसे माफी मांगीWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने दिया बड़ा बयानद मिज ने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया था। इसके 7 दिन बाद ही बॉबी लैश्ले ने मिज को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। हील के रूप में बॉबी लैश्ले का चैंपियनशिप रन अभी तक अच्छा रहा है। लैश्ले ने ट्विटर के जरिए कह दिया है कि उनका टाइटल रन अभी खत्म नहीं होने वाला। ये भी पढ़ें:4 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो चोट के कारण रिटायर हुए और 3 जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद वापसी की💯 Days as your #AllMighty @WWE Champion! Count ‘em by the hundreds going forward because this reign isn’t ending soon! pic.twitter.com/qwI0KHVTuC— Bobby Lashley (@fightbobby) June 10, 2021ये भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, द रॉक नए अंदाज में आएंगे नजर, रोमन रेंस का SummerSlam के लिए मैच का ऐलान?WWE का कुछ ही दिनों में अगला पीपीवी Hell in a Cell होगा और यहां बॉबी लैश्ले का मुकाबला मैकइंटायर से होने वाला है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच में दो नई शर्ते भी इस हफ्ते Raw में जोड़ दी गई थी। मैकइंटायर के पास अपनी चैंपियनशिप वापस लाने का ये अंतिम मौका होगा। WWE इस समय लगातार लैश्ले को पुश दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि इतनी जल्दी वो अपनी चैंपियनशिप नहीं गवाएंगे। The #WWEChampionship will be on the line INSIDE Hell in a Cell as @DMcIntyreWWE battles @fightbobby at #HIAC!Who will have the advantage inside the legendary structure?https://t.co/i7UShp2G4T— WWE (@WWE) June 8, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!