बॉबी लैश्ले ने Hell in a Cell मैच में फेमस WWE सुपरस्टार को पीट-पीटकर किया 'अधमरा', पूर्व चैंपियन की हालत हुई खराब

बॉबी लैश्ले ने किया कमाल
बॉबी लैश्ले ने किया कमाल

ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को हराने के बाद इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने फिर से Hell in a Cell मैच लड़ा। जेवियर वुड्स (Xavier Woods) के साथ मेन इवेंट में उनका मैच हुआ। लैश्ले काफी गुस्से में नजर आए और जीत के बाद भी वुड्स के ऊपर उन्होंने खतरनाक अटैक किया। MVP ने इस बार मैच में दखलअंदाजी नहीं कि लेकिन जीत के बाद उन्होंने अंदर से ताला लगा दिया। इस वजह से कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) अपने दोस्त वुड्स को मार खाने से बचा नहीं पाए।

Ad

ये भी पढ़ें: 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Hell in a Cell 2021 में फैंस को निराश किया और 3 जिन्होंने सभी को प्रभावित किया

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने लड़ा खतरनाक मैच

WWE Raw की शुरूआत इस बार बॉबी लैश्ले और MVP ने की। दोनों ने मैकइंटायर के खिलाफ मिली जीत का जश्न मनाया। इसके बाद न्यू डे ने एंट्री की। कोफी किंग्सटन ने इसके बाद MITB के लिए लैश्ले को चुनौती दे दी और लैश्ले ने भी इसे स्वीकार कर लिया। लैश्ले ने इसके बाद बड़ा बयान दिया और कहा कि वो वुड्स के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इसके बाद मेन इवेंट में दोनों के बीच Hell in a Cell मैच हुआ।

ये भी पढ़ें:WWE को खली रोमन रेंस की कमी, फेमस सुपरस्टार के साथ हुआ बहुत बड़ा धोखा, ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान?

Ad

ये भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज की Hell in a Cell में हुई करारी हार, मौजूदा WWE चैंपियन ने किया चारों खाने चित

मेन इवेंट में ये मैच काफी शानदार रहा। वुड्स ने शुरू से अपना दबदबा बनाए रखा था लेकिन अंत में लैश्ले ने अपना लॉक लगाकर हरा दिया। लैश्ले ने मैच के बाद भी वुड्स के ऊपर हमला जारी रखा था। कोफी इस दौरान बाहर थे और वो वुड्स को नहीं बचा पाए। लैश्ले का खतरनाक रूप इस बार भी फैंस को देखने को मिला। लैश्ले का अब कोफी के साथ मुकाबला होगा। आपको बता दें कुछ हफ्ते पहले Raw में कोफी किंग्सटन ने लैश्ले को पिन करके हराया था।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications