Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच धमाकेदार WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। ये बहुत बड़ा ड्रीम मैच फैंस को इस बार देखने को मिलेगा। ये राइवलरी भी अब शानदार हो गई है। बॉबी लैश्ले लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस मैच से पहले अब बॉबी लैश्ले ने ट्विटर के जरिए कड़ी धमकी ब्रॉक लैसनर को दे दी है। बॉबी लैश्ले ने कहा कि लैसनर उन्हें हल्के में ले रहे हैं। लैश्ले ने ये भी कहा कि जब तक लैसनर को इसका एहसास होगा तब तक वो उन्हें खत्म कर देंगे।Bobby Lashley@fightbobby80 hours away. Keep taking me lightly Brock. It’ll be over before you know it. 🏾 #RoyalRumble #BobbyVsBrock #WWETitle #AndNew10:30 AM · Jan 26, 2022294231280 hours away. Keep taking me lightly Brock. It’ll be over before you know it. 👊🏾 #RoyalRumble #BobbyVsBrock #WWETitle #AndNew https://t.co/2OGvGpDfPWWWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को मिलेगी कड़ी चुनौतीDay 1 इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच हुआ था। पहले ये मैच फैटल 4वे था। रोमन रेंस इस इवेंट से बाहर हो गए थे और अंतिम समय में लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया गया था। लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए ये मैच जीत लिया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। वैसे इस मैच में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर की हालत खराब कर दी थी।इसके बाद ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच रखा गया था। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की थी। लैसनर और लैश्ले का दो बार रेड ब्रांड में आमना-सामना भी हुआ। हालांकि कोई एक्शन देखने को नहीं मिला। अब लैसनर और लैश्ले के बीच Royal Rumble 2022 में धमाकेदार फाइट देखने को मिलेगी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बॉबी लैश्ले नजर आ रहे हैं। लगातार वो लैसनर को धमकी दे रहे हैं और उन्होंने अपनी जीत लगभग पक्की कर दी है।अभी तक प्रोमो के जरिए लैश्ले के ऊपर लैसनर भारी पड़े हैं। रेड ब्रांड में लैसनर ने लैश्ले के बारे में काफी कुछ कहा। अब देखना होगा कि Royal Rumble 2022 में लैश्ले इसका बदला ले पाएंगे या नहीं। वैसे लैसनर को इस बार काफी चुुनौती मिलेगी। फैंस को काफी मजा इस मैच में आएगा और WWE ने भी कोई ना कोई सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा।