WWE Raw मं इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का आमना-सामना हुआ था। ब्रॉक लैसनर ने इस दौरान काफी मजाक बॉबी लैश्ले का बनाया। हालांकि दोनों के बीच एक्शन देखने को नहीं मिला। इस चीज़ से थोड़ा फैंस निराश नजर आए। बॉबी लैश्ले ने भी ब्रॉक लैसनर द्वारा कसे गए तंज अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।WWE Royal Rumble में होगा धमाकेदार मुकाबलाआप सभी को पता है कि Royal Rumble में इस बार ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे थे। WWE ने आखिरकार बड़ा फैसला लेकर दोनों के बीच मैच करा दिया। Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। फैंस को इस मैच में काफी मजा आएगा। WWE द बंप के शो में इस बार बॉबी लैश्ले नजर आए। ब्रॉक लैसनर को लेकर उनसे यहां पर सवाल पूछा गया था। लैश्ले ने कहा,मुझे नहीं लगता है कि वो विचलित हुए। लैसनर बेरहम है और उन्हें अपने ऊपर बहुत भरोसा है। ब्रॉक लैसनर को भरोसा है कि वो Raw और SmackDown रोस्टर में सभी को हरा सकते हैं। उन्हें भरोसा है कि उनका एक ही रात में रोमन रेंस और मुझसे मैच हो सकता है। ये सिर्फ उनका भरोसा है लेकिन उनकी रिंग में अभी तक मुझसे मुलाकात नहीं हुई है। सभी चीजें यहीं पर आकर अटक जाती है। उनका अहम तब टूटेगा जब दोनों एक्शन में नजर आएंगे। अभी रिंग में सिर्फ रिस्पेक्ट फेस चल रहा है। उन्होंने मुझसे "Bobby Who?" कहा था और ये काफी क्यूट था।फैंस को बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी में काफी मजा आएगा। इस हफ्ते लैसनर ने अपने तेवर दिखा दिए है। कुछ अलग रोल में भी इस समय लैसनर नजर आ रहे हैं। ये कैरेक्टर फैंस को उनका अच्छा लग रहा है। लैश्ले ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए है। एक तरह से उन्होंने लैसनर को चेतावनी दे दी है। Raw के अगले एपिसोड में फिर से इन दोनों का आमना-सामना हो सकता है। फैंस को इस बार जरूर एक्शन रिंग में दिखाई देगा।WWE’s The Bump@WWETheBumpThe All Mighty @fightbobby returns to @WWETheBump tomorrow before the match of a lifetime against @BrockLesnar at #RoyalRumble!10:40 AM · Jan 11, 202236978The All Mighty @fightbobby returns to @WWETheBump tomorrow before the match of a lifetime against @BrockLesnar at #RoyalRumble! https://t.co/pRX3zOpcY0