Bobby Lashley: WWE रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का धमाकेदार रिटर्न हुआ। उन्होंने आकर मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पर हमला किया। साथ ही 2023 के रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में अपनी एंट्री का एक तरह से ऐलान किया। WWE Raw में Bobby Lashley ने की चौंकाने वाली वापसी ऑस्टिन थ्योरी का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और यहां सैथ रॉलिंस ने एंट्री की। थ्योरी ने यहां पिछले हफ्ते सैथ पर मिली जीत को लेकर बात की और बाद में रॉलिंस क्रच के सहारे आए। उन्होंने बाद में इसे फेंक दिया। थ्योरी का मानना था कि सैथ ने चोटिल होने का नाटक किया और वो पहले ही ठीक थे। मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने दावा किया कि वो Royal Rumble 2023 मैच में जीतेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"My knee will be 100% just in time for The Royal Rumble!" - @WWERollins#WWERaw #WWE429"My knee will be 100% just in time for The Royal Rumble!" - @WWERollins#WWERaw #WWE https://t.co/ohqWn3Ll36उन्होंने WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को भी साथ रखने का दावा किया। सैथ रॉलिंस ने बताया कि उनके घुटने में थोड़ी दिक्कत है लेकिन वो Royal Rumble मुकाबले में हिस्सा लेंगे। सैथ इसके बाद थ्योरी को बच्चा बोलकर बैकस्टेज जाने लगे। बॉबी लैश्ले ने चौंकाने वाली वापसी की और रिंग में आए। थ्योरी ने गुस्से में आकर ऑल माइटी पर हमला करने की कोशिश की। बॉबी ने खुद को बचाया और फिर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर जबरदस्त तरीके से स्पीयर लगाया। लैश्ले को यहां काफी तगड़ी प्रतिक्रिया मिली। बाद में लैश्ले ने माइक लिया और प्रोमो कट किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby announces his entry in the Royal Rumble Match! #WWERaw #WWE5513.@fightbobby announces his entry in the Royal Rumble Match! #WWERaw #WWE https://t.co/8yflRdhCTvउन्होंने बताया कि वो 2023 के Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स की बुरी हालत करेंगे। उन्होंने यहां से बड़े मुकाबले में एंट्री करने का दावा किया। बॉबी लैश्ले की Raw में वापसी की उम्मीद बहुत कम फैंस ने की थी। उन्होंने आकर प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट भी देखने को मिला जहां MVP ने एक बार फिर बॉबी लैश्ले को साथ जोड़ने की कोशिश की। लैश्ले ने मना कर दिया लेकिन देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में हर्ट बिजनेस का रीयूनियन होने वाला है। अब देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन एंगल किस तरह से आगे बढ़ता है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Time to put the HURT back in BUSINESS! #WWERaw #WWE275Time to put the HURT back in BUSINESS! #WWERaw #WWE https://t.co/faFwLE5Ro1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।