Brock Lesnar: WWE Crown Jewel 2022 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के हाथों हार मिली थी, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने द बीस्ट पर हर्ट लॉक लगाकर उनका बुरा हाल कर दिया था।अब लैश्ले का कहना है कि लैसनर को संदेश मिल गया होगा कि आगे उनकी क्या हालत होने वाली है। WWE's The Bump पर उन्होंने कई विषयों पर बात की, जहां उनसे लैसनर के साथ मैच के बारे में सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि द बीस्ट को उनसे डर लगता है।द अलमाइटी ने कहा:"उन्हें मुझसे डर लग रहा था क्योंकि उन्हें केवल दूसरों को धमकाना पसंद है। ऐसे लोग तब तक दूसरों को धमकाते हैं जब तक कोई उनके खिलाफ खड़ा होकर उनके मन में डर पैदा ना करे दे। ये सभी जानते हैं कि जो व्यक्त दूसरों को धमकाता है वो अंदर से कमजोर होता है। लैसनर हर एक मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ एंट्री लेते हैं, लेकिन अगली बार जब हमारा आमना-सामना होगा तब तक उनका आत्मविश्वास कहीं खो चुका होगा। उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि वो जानते हैं कि मेरी चुनौती इतनी आसान नहीं है। वो जानते हैं कि मैं उनके आगे नहीं झुकने वाला।"WWE@WWE"He won the match, but I won the fight." @fightbobby reflects on his match with Brock Lesnar at #WWECrownJewel.#WWETheBump45681"He won the match, but I won the fight." @fightbobby reflects on his match with Brock Lesnar at #WWECrownJewel.#WWETheBump https://t.co/8IL2oNI3COअन्य WWE सुपरस्टार्स का ब्रॉक लैसनर के आगे झुकना बॉबी लैश्ले को पसंद नहींबॉबी लैश्ले मानते हैं कि WWE रोस्टर में सबको समान तरीके से देखा जाना चाहिए। अब उन्होंने अन्य रेसलर्स द्वारा ब्रॉक लैसनर को स्पेशल फील करवाने पर आपत्ति जताते हुए कहा:"वो जब एंट्री लेते हैं तो मुझे गुस्सा आता है। वो जब भी आते हैं तो रेसलर्स कहते हैं, 'ब्रॉक, क्या मैं तुम्हारे लिए कुछ कर सकता हूं? क्या तुम्हें खाना चाहिए? क्या मैं तुम्हारे जूते साफ कर सकता हूं?' मुझे समझ नहीं आता कि लोग उनके आगे झुकते क्यों हैं जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हम सभी सुपरस्टार्स यहां काम कर रहे हैं और नियमित रूप से रिंग में परफॉर्म करते हैं, इसलिए सबको समान तरीके से देखा जाना चाहिए।"पूर्व WWE चैंपियन ने आगे कहा:"जब मुझे उन्हें सबक सिखाने का मौका मिला है तो मैं ही उन्हें सबक सिखाऊंगा। मैं इतना जानता हूं कि हमारी अगली भिड़ंत होने तक उनका नजरिया मेरे प्रति बहुत बदल चुका होगा। अगली बार वो ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देंगे, जैसे वो मुझे नहीं जानते। वो असल में मुझे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।"WWE’s The Bump@WWETheBumpTODAY at 1pm ET: @IAmEliasWWE @fightbobby Lots to talk about! Don’t miss it… #WWETheBump7615TODAY at 1pm ET:🎸 @IAmEliasWWE 😤 @fightbobby Lots to talk about! Don’t miss it… #WWETheBump https://t.co/TCJwrOuWfvWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।