Bobby Lashley Big Demand: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अब WWE का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में इस कंपनी में मौजूद एक सुपरस्टार को लेकर बड़ा दावा किया है। लैश्ले की माने तो 39 साल के रेसलर को WWE में उम्मीद के मुताबिक बुकिंग नहीं दी जा रही है। लैश्ले ने इस रेसलर को वर्ल्ड चैंपियन का विरोधी बनाने की मांग कर दी है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि फाइनल टेस्टामेंट लीडर कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) हैं। बता दें, ट्रिपल एच के एरा में बॉबी लैश्ले को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई थी।यही कारण है कि लैश्ले ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की जगह कंपनी छोड़ना ही बेहतर समझा। बॉबी ने हाल ही में K&S WrestleFest को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे अपने पूर्व प्रतिद्वंदी कैरियन क्रॉस के बारे में पूछा गया। द अलमाइटी ने इस दौरान कैरियन की जमकर तारीफ की और दावा किया कि क्रॉस का उनकी क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उनका यह भी मानना है कि कैरियन क्रॉस WWE में वर्ल्ड चैंपियंस गुंथर और कोडी रोड्स के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।अब यह देखना रोचक होगा कि पूर्व NXT चैंपियन को बड़ा पुश देते हुए टाइटल पिक्चर में एंट्री कराई जाती है या नहीं। बॉबी लैश्ले की माने तो कैरियन क्रॉस को फाइनल टेस्टामेंट के साथ होने का ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है। बॉबी ने कहा कि क्रॉस अपनी वाइफ स्कार्लेट के साथ सिंगल्स स्टार के रूप में ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं। लैश्ले ने यह भी दावा किया कि ऑथर्स ऑफ पेन टैग टीम डिवीजन में अपने दम पर बवाल मचा सकते हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने अपने पिछले रेसलिंग कंपनी में जाने के दिए संकेतFightful Select की रिपोर्ट की माने तो बॉबी लैश्ले ने AEW के साथ डील साइन कर ली है और उनका जल्द इस रेसलिंग प्रमोशन में डेब्यू देखने को मिल सकता है। हालांकि, बॉबी ने अभी भी TNA में जाने का मन बना रखा है। उन्होंने K&S WrestleFest के वर्चुअल साइनिंग के दौरान निक नेमेथ (डॉल्फ जिगलर) और मूस के बारे में बात करते हुए TNA में वापसी के संकेत दिए। लैश्ले ने कहा,"निक के साथ फिउड काफी कूल होगा। मुझे पता है कि वो वहां शो चला रहे हैं। मैंने मूस से भी बात की, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं। वो शानदार रेससर हैं। मैं अभी इस फिउड का हिस्सा नहीं बन पाया हूं। मैंने AEW में लियो को शैल्टन बेंजामिन और MVP के साथ देखा था। यह भी अच्छा मौका है।" View this post on Instagram Instagram Post