Cody Rhodes Girlfriends: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। कोडी इस वक्त अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को भी होल्ड कर रहे हैं। रोड्स ऑन-स्क्रीन अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इसके अलावा WWE चैंपियन निजी जिंदगी में रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं। बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर का असल जिंदगी में कई महिलाओं से नाम जुड़ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 मशहूर सेलिब्रिटी का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE चैंपियन कोडी रोड्स की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं।3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं मेलिसा लिंगाफेटअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स साल 2009 में अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में आकर काफी सुर्खियों में आ गए थे। इस एक्ट्रेस का नाम मेलिसा लिंगाफेट है। इन दोनों की मुलाकात नंवबर 2009 में हुई थी। हालांकि, कोडी-मेलिसा ज्यादा समय तक साथ नहीं रहे थे और इन दोनों ने केवल दो महीने बाद ही अलग होने का फैसला किया था। बता दें, रोड्स को डेट करने से एक साल पहले लिंगाफेट की College नाम की फिल्म रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी फिल्म थी लेकिन यह दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी।2- पूर्व WWE डीवाज चैंपियन लायला को भी अतीत में डेट कर चुके हैं कोडी रोड्सलायला को WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय विमेंस रेसलर्स में से एक माना जाता है। लायला अपने करियर के दौरान 1-1 मौके पर WWE विमेंस और डीवाज चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थीं। जब वो WWE का हिस्सा थीं तो उन्होंने कोडी रोड्स के मेलिसा लिंगाफेट से अलग होने के बाद उन्हें डेट करना शुरू कर दिया था। कोडी और लायला करीब दो सालों तक साथ रहे थे और साल 2011 में इन दोनों ने रिश्ता खत्म करते हुए अलग होने का फैसला किया था। बता दें, लायला को 29 जुलाई 2015 को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था और उन्होंने 2015 में ही रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था।1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की जीवनसाथी की तलाश ब्रैंडी रोड्स पर आकर खत्म हो गई थी View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की जीवनसाथी की खोज ब्रैंडी रोड्स पर आकर खत्म हो गई थी। बता दें, कोडी के साल 2011 में लायला से अलग होने के बाद उनके जीवन में ब्रैंडी आई थी। उस वक्त ब्रैंडी रोड्स भी WWE का हिस्सा हुआ करती थीं। ये दोनों करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार साल 2013 में शादी के बंध गए थे। मौजूदा समय में कोडी रोड्स और ब्रैंडी रोड्स की शादी को 12 साल हो चुके हैं। यही नहीं, कोडी और ब्रैंडी को 3 साल की बेटी भी है जिनका नाम लिबर्टी है।