WWE SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद 6 फुट 8 इंच के मॉन्स्टर ने बिखेरा जलवा, दिग्गज को चारों खाने चित करके थमाई हार

Ujjaval
WWE SmackDown के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की बड़ी जीत (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की बड़ी जीत (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Defeats Carlito SmackDown Off Air: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के अंत में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन का ब्लडलाइन (Bloodline) ने बुरा हाल कर दिया था। इसके बाद वहां मौजूद फैंस के लिए अलग से चीज़ों का आयोजन किया गया। इसमें मॉन्स्टर अमंग मैन इन-रिंग एक्शन में नज़र आए और उन्होंनक रेसलिंग जगत में सालों से काम कर रहे एक दिग्गज को चारों खाने चित करके करारी हार थमाई।

Ad

SmackDown के खत्म होने के बाद 6 फुट 8 इंच के ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इन-रिंग एक्शन में जलवा बिखेरा। उनका सामना कार्लिटो से देखने को मिला। इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की हालत खराब की। अंत में उन्होंने इस दिग्गज पर एक बड़ी जीत दर्ज की। यह उनकी कार्लिटो पर लगातार दूसरी जीत रही।

Ad

कार्लिटो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच इसके पहले जून 2024 में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में ब्रॉन ने बहुत आसानी से विरोधी को पराजित कर दिया था। उस मुकाबले में मॉन्स्टर अमंग मैन को सिर्फ 84 सेकेंड्स में जीत मिल गई थी। देखा जाए तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का सिंगल्स मैच में रिकॉर्ड कार्लिटो पर बेहतर होता जा रहा है।

WWE SmackDown के एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत विमेंस Money in the Bank विजेता टिफनी स्ट्रैटन ने की। उनके सैगमेंट में बेली और नाया जैक्स भी आईं। बाद में बेली का बुरा हाल हुआ और उन्हें बचाने मीचीन आईं। मीचीन और नाया जैक्स सिंगल्स मैच में आमने-सामने आईं और यहां Queen of the Ring विजेता की जीत ही। मैच के बाद भी बेली पर हमला हुआ।

बेर्टो और एंजल ने टैग टीम मैच में बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ का सामना किया। सैंटोस इस्कोबार और इलेक्ट्रा लोपेज़ के दखल के चले इन दोनों को जीत मिली। एलए नाइट रिंग में अपने साथ कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए और बताया कि यह SummerSlam में होने वाले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन मैच का कॉन्ट्रैक्ट है। उन्होंने लोगन पॉल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने का दावा किया।

नेओमी ने ब्लेयर डेवनपोर्ट को सिंगल्स मैच में पराजित किया। DIY ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की। बाद में जेकब फाटू ने जलवा बिखेरा। मेन इवेंट में ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला और कोडी रोड्स यहां आए। रोड्स और उन्हें बचाने आए रैंडी ऑर्टन दोनों का हील स्टार्स ने बुरा हाल किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications