WWE SmackDown ऑफ एयर होने के बाद Braun Strowman का जलवा, दिग्गज के साथ चैंपियंस को दी मात

WWE
WWE SmackDown का शो रहा शानदार (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Teamed Up With WWE Legend Rey Mysterio: WWE SmackDown का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। शुरूआत में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला। मेन इवेंट में नाया जैक्स ने अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप नेओमी के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले में कुछ स्टार्स की दखलअंदाजी भी हुई। खैर शो के बाद हुए डार्क मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर काम किया।

Ad

दरअसल शो के बाद जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली के खिलाफ अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। मुकाबला अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ देर बाद कार्लिटो ने दखलअंदाजी कर दी। इसके बाद बराबरी के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की। वहां से फिर सिक्स-मैन टैग टीम देखने को मिला। स्ट्रोमैन, मिस्टीरियो और ली ने शानदार जीत अंत में हासिल की।

Ad

WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली थी शानदार जीत

30 सितंबर, 2024 को हुआ Raw का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा था। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच हुआ। मुकाबले में काफी बवाल मचा। रिंग भी टूट गई थी। अंत में स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए रीड के ऊपर अटैक किया था। इस मुकाबले के बाद से अभी तक WWE टीवी पर स्ट्रोमैन नज़र नहीं आए। रॉलिंस और रीड की राइवलरी इस समय बहुत अच्छी चल रही थी।

हाल ही में Sportskeeda Wrestling के डॉक्टर क्रिस फेदरस्टोन ने स्ट्रोमैन की वापसी को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि स्ट्रोमैन अब पूरी तरह फिट हैं और उनकी जल्द ही वापसी होने वाली है। स्ट्रोमैन इस समय डार्क मैचों में काम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि वो आने वाले कुछ हफ्तोंं में WWE टीवी पर नज़र आ सकते हैं। उम्मीद है कि WWE द्वारा उनके लिए कोई अच्छा प्लान बनाया जाएगा। स्ट्रोमैन की रीड के साथ भी राइवलरी शानदार रही थी। दोनों ने खूब दम दिखाया। खासतौर पर रीड का प्रदर्शन तो काफी दमदार था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications