Bray Wyatt: WWE Royal Rumble में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलए नाइट (LA Knight) के बीच पिच ब्लैक मैच देखने को मिला। कंपनी में पिछले साल वापसी के बाद वायट ने पहला मैच लड़ा और जीत हासिल की। इस जीत के बाद वो खुश भी नज़र आए। वायट ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी।WWE सुपरस्टार ब्रे वायट का बयान सामने आयाRoyal Rumble के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायट से इन-रिंग एक्शन में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा,मैं अपने आप को संतुष्ट महसूस कर रहा हूं। जिस तरह बिल्डअप हुआ, मुझे लगता है कुछ लोगों को कई चीजें समझ भी नहीं आई, इन चीजों का दबाव मेरे ऊपर था। अब मुझे अच्छी फीलिंग आ रही है। ये बहुत ही वाइल्ड वीक रहा है। अब इसका भुगतान मिल रहा है।एलेक्सा ब्लिस के साथ रीयूनियन को लेकर भी ब्रे वायट से सवाल पूछा गया था। वायट ने कहा,मुझे लगता है कि मैं और एलेक्सा हमेशा के लिए कनेक्ट हो चुके हैं। चीजें जिस तरह चल रही है उससे ये ही लगता है। अब ये चीजें कहां तक जाएंगी मुझे नहीं पता। इसके बारे में कोई नहीं जानता है। मुझे लगता है कि किसी प्वाइंट पर ऐसा कुछ हो सकता है, ये बहुत ही यादगार होगा, इसकी मैं गारंटी दे सकता हूं।नाइट को हराने में ब्रे वायट को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। अपने कैरेक्टर से जरूर उन्होंने फैंस को डरा दिया। वो कुछ अलग-अलग मुखौटों के साथ नज़र आए। एलेक्सा ब्लिस का मैच भी बियांका ब्लेयर के साथ हुआ था। इस मैच में उनकी हार हुई। उस समय भी कुछ अजीब चीजें दिखाई गई थी। जिसे देखकर लगा कि आगे जाकर वायट और एलेक्सा साथ आ सकते हैं। दोनों पहले भी साथ में अच्छा काम कर चुके हैं। ब्रे ने इस बात के संकेत दे दिए कि आगे जाकर ये संभव हो सकता है। अब देखना होगा कि इनकी कहानी में क्या नया मोड़ आएगा। कुछ ही समय बाद चीजें क्लियर हो जाएंगी।(Redacted)@Obscure4Life@UncleHowdy_: "Do you feel in charge?"@AlexaBliss_WWE: "If I was in charge, do you think I'd be booking myself like this?"#RoyalRumble1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।