Bray Wyatt: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने बताया था कि वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में होने वाले मैच के विजेता को चुनौती देंगे। हालांकि, इस मैच का नतीजा सही तरह से नहीं निकला था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल था कि ब्रे वायट अब किसे चुनने वाले हैं। इसी चीज़ को लेकर जानकारी सामने आ गई है।Xero News ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि ब्रे वायट SmackDown के अगले एपिसोड में इस चीज़ को लेकर बात करेंगे। दरअसल, कंपनी ने पहले ही Firefly Fun House सैगमेंट का ऐलान कर दिया था और अब इसी में वायट अपने भविष्य की जानकारी देंगे। यहां से उनके WrestleMania 39 में मैच के बारे में भी पता चल जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया,"ब्रे वायट SmackDown के इस हफ्ते के फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट में बॉबी लैश्ले/ब्रॉक लैसनर मैच को लेकर बात करेंगे।"आप नीचे Xero News का ट्वीट देख सकते हैं:Xero News@NewsXeroBray Wyatt will address the Bobby Lashley/Brock Lesnar match on this week's Firefly Funhouse on SmackDown.25619Bray Wyatt will address the Bobby Lashley/Brock Lesnar match on this week's Firefly Funhouse on SmackDown.WWE Elimination Chamber 2023 में Brock Lesnar और Bobby Lashley का मैच DQ द्वारा खत्म हुआ थाब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Elimination Chamber 2023 में सिंगल्स मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी शानदार रहा लेकिन अंत ने थोड़ा निराश कर दिया। दरअसल, ब्रॉक लैसनर पर स्पीयर लगाने के बाद ऑल माइटी ने उन्हें अपने सबमिशन हर्ट लॉक में फंसा लिया था। द बीस्ट ने इससे खुद को अलग करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।ब्रॉक ने खुद को बचाने के लिए लैश्ले पर लो-ब्लो लगा दिया। इसी वजह से रेफरी ने मैच का अंत DQ से किया और बॉबी लैश्ले को विजेता घोषित किया है। मुकाबले का नतीजा क्लीन तरीके से नहीं निकलना खराब चीज़ थी। मैच के बाद द बीस्ट ने बॉबी लैश्ले और ऑफिशियल दोनों पर हमला किया। उन्होंने रिंग के बाहर भी उनपर F5 लगाए। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले में से ब्रे वायट SmackDown के अगले एपिसोड में किसपर शॉट्स लेते हैं।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt wants the winner of Bobby Lashley vs Brock Lesnar 🤯1120126Bray Wyatt wants the winner of Bobby Lashley vs Brock Lesnar 🤯 https://t.co/kPdnb9bJcqWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।