Brock Lesnar: WWE Raw की शुरूआत इस हफ्ते अनोखे अंदाज में हुई। शुरूआत में बैकस्टेज का जबरदस्त सीन देखकर फैंस जरूर चौंक गए होंगे। दरअसल ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के ऊपर खतरनाक अटैक किया। WWE Night of Champions से पहले Raw के अंतिम एपिसोड की शुरूआत कोडी रोड्स के एक शॉट के साथ लाइव हुई। कोडी ने बिल्डिंग के अंदर एंट्री की लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उनके ऊपर अचानक अटैक कर दिया। बैकस्टेज एरिया में कोडी को ब्रॉक ने बुरी तरह धराशाई किया और उनके ऊपर निशाना साधा। ब्रॉक ने कोडी के बाएं हाथ पर Steel barrel से हमला कर दिया और इसके बाद वो बहुत दर्द में नज़र आए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Brock said it's on sight. #WWERaw #WWE5210Brock said it's on sight. 😂#WWERaw #WWE https://t.co/TN5RQWwdqTलैसनर का एक बार फिर फैंस को खतरनाक रूप देखने को मिला। हालांकि फैंस इस सैगमेंट से खुश नहीं हुए होंगे। WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि दोनों शो में मौजूद रहेंगे। सभी को लगा था कि रिंग में एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या WWE Night of Champions में Brock Lesnar की जीत होगी?Night of Champions का आयोजन 27 मई को सऊदी अरब में होगा। इस शो में लैसनर और कोडी के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। Backlash 2023 में भी दोनों के बीच मैच हुआ था। लैसनर की हार हुई थी। इस हार से द बीस्ट का गुस्सा अब देखने को मिल रहा है। बदला लेने के पूरे मूड में वो दिख रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड में ही उन्होंने कोडी को जबरदस्त एफ-5 देकर कमेंट्री टेबल पर पटक दिया था। इसके बाद खुद ही Night of Champions में कोडी को फाइट के लिए चुनौती पेश की थी। कोडी की हालत इस बार बहुत खराब हो गई। उनके हाथ में भी दिक्कत लग रही थी। ऐसा ना हो कि उन्हें इंजरी आ गई हो। इस तरह की चीजें आगे हुई तो फिर नुकसान हो सकता है। Night of Champions के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। खैर बहुत जल्द इस बारे में भी अपडेट सामने आ जाएगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWERaw kicks off with Brock Lesnar assaulting Cody Rhodes backstage!!#WWE6713#WWERaw kicks off with Brock Lesnar assaulting Cody Rhodes backstage!!#WWE https://t.co/UcHPoo3bLbWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।