Brock Lesnar: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का विकराल रूप देखने को मिला। उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी चौंक गए थे। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की बहुत बुरी हालत उन्होंने कर दी। इसका कारण भी किसी को नहीं पता है।WWE@WWEWhy did @BrockLesnar just DESTROY @CodyRhodes on #RawAfterMania?3508630Why did @BrockLesnar just DESTROY @CodyRhodes on #RawAfterMania? https://t.co/yxOanZoZ3Cदरअसल शो की शुरूआत में एक बड़े मैच का ऐलान किया गया। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स से तय किया गया। इसके बाद फैंस खुश हो गए थे। करीब 20 साल बाद ब्रॉक का Raw में मैच देखने के लिए फैंस तैयार थे।मेन इवेंट में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ और पॉल हेमन के साथ एंट्री की। इसके बाद कोडी रोड्स और लैसनर ने भी एंट्री की। ब्रॉक ने कोडी को गले भी लगाया। मैच शुरू होने वाला था लेकिन अचानक ब्रॉक ने कोडी को उठाकर एफ-5 लगा दिया। यहां से जो कहानी शुरू हुई वो किसी को समझ नहीं आई। रेंस बैकस्टेज चले गए थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWERaw #WWE6614😬😬#WWERaw #WWE https://t.co/hnhXSxEWm2ब्रॉक लैसनर ने रिंग में तबाही मचा दी। उन्होंने कोडी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। चेयर और स्टील स्टेप्स से भी उनकी हालत खराब कर दी। यहां तक की रिंग के अंदर स्टील स्टेप्स के ऊपर उन्होंने कोडी को एफ-5 दे दिया। उन्होंने WWE ऑफिशियल्स की भी नहीं सुनी। रिंग से जाने के बाद वो दोबारा आए और चेयर से कोडी पर अटैक किया। कोडी की हालत किसी से देखी नहीं गई। फैंस के चेहरे मायूस हो गए थे। लैसनर बैकस्टेज चले गए थे लेकिन फिर से वो स्टेज पर आए। उन्होंने एक गलत साइन के जरिए कह दिया कि भाड़ में जाओ।WWE Raw में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला क्यों किया?खैर ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर अटैक क्यों किया ये किसी को पता नहीं है। अब ये स्टोरीलाइन कुछ अलग दिशा में चली गई है। शायद फैंस को एक बार फिर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी देखने को मिल सकती है। इसमें कोडी रोड्स का भी कुछ ना कुछ रोल होगा। अब Raw के अगले एपिसोड में कुछ चीजें क्लियर होंगी।WWE@WWECan @CodyRhodes trust ANYBODY?!?!?#WWERaw74871144Can @CodyRhodes trust ANYBODY?!?!?#WWERaw https://t.co/0lHIcSrAmJWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।