3 दिग्गज जो The Rock के उपलब्ध नहीं रहने पर WWE WrestleMania 41 में उनकी जगह ले सकते हैं

WWE WrestleMania 41 में क्या द रॉक नहीं आएंगे नज़र? (Photos: WWE.com)
WWE WrestleMania 41 में क्या द रॉक नहीं आएंगे नज़र? (Photos: WWE.com)

The Rock Replacements WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के दौरान द रॉक (The Rock) नजर आए थे और उन्होंने नाईट 1 में मैच भी लड़ा था। अब चूंकि WrestleMania 41 आने वाला है, तो फैंस फिर से उम्मीद कर रहे हैं कि द फाइनल बॉस शायद नजर आ सकते हैं। द पीपल्स चैंपियन बेहद व्यस्त रहते हैं, क्योंकि वह सिर्फ रेसलर या एक्टर नहीं हैं, बल्कि साथ में बिजनेसमैन, प्रोड्यूसर और TKO होल्डिंग बोर्ड के मेंबर भी हैं। अब अगर इन जिम्मेदारियों के चलते वह नहीं नजर आ पाते हैं, तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन दिग्गज जो द रॉक के नहीं उपलब्ध होने पर ट्रिपल एच द्वारा WWE WrestleMania 41 का हिस्सा बनाए जा सकते हैं।

Ad

#3 द अंडरटेकर को WWE WrestleMania 41 में देखना अच्छा अनुभव होगा

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर जब रेसलिंग करते थे, तो WrestleMania ऐसा इवेंट होता था, जहां फैंस उनकी अपराजित स्ट्रीक को आगे बढ़ते देखने के लिए आते थे। The Last Ride डॉक्यूमेंट्री में अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले टेकर अगर चाहें तो उनको द रॉक के नजर नहीं आने की स्थिति में ट्रिपल एच द्वारा WrestleMania 41 का हिस्सा बनाया जा सकता है। टेकर यह कह चुके हैं कि वह अब भी रिंग को मिस करते हैं लेकिन अगर वह नजर आते हैं तो वह किसी अपीयरेंस से ज्यादा नहीं होना चाहिए। WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में जब वह नजर आए थे, तो फैंस का रिएक्शन बताता है कि वह उनको मिस करते हैं।

#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE WrestleMania 41 में देखकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 38 में नजर आकर केविन ओवेंस की एक मैच में हालत खराब करने और जीतने वाले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को फैंस आज भी देखना चाहते हैं। एक समय पर ऐसे कयास थे कि वह शायद WrestleMania XL का हिस्सा होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। अब खुद टैक्सेस रैटलस्नेक कह चुके हैं कि वह WrestleMania 41 के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर द गेम चाहें तो द रॉक के टीवी पर धुर विरोधी रहे स्टोन कोल्ड को शो का हिस्सा बना सकते हैं। वैसे द अंडरटेकर से हटकर ऑस्टिन अपीयरेंस और मैच दोनों का ही हिस्सा बन सकते हैं।

#1 ब्रॉक लैसनर की WWE WrestleMania 41 में वापसी खास हो सकती है

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर को फैंस SummerSlam 2023 के बाद से नहीं देख पाए हैं। वह एक विवाद के चलते टीवी से दूर हैं लेकिन अगर उनसे जुड़ी समस्या हल हो जाती है और द रॉक भी आने में असमर्थ होते हैं, तो ऐसे में द बीस्ट की स्टार पावर उस कमी को दूर कर देगी। ब्रॉक का आना सबके लिए एक संदेश भी होगा कि वह सभी अब सुप्लेक्स सिटी जाने वाले रोमांच के सफर पर चलने के लिए तैयार रहें। ब्रॉक तो वैसे जिसको भी चैलेंज करेंगे, वह खास हो जाएगा लेकिन अगर यह वापसी गुंथर से मैच के लिए हो, तो मजा कई गुना बढ़ जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications