3 सुपरस्टार्स जिन्हें Paul Heyman WWE में Roman Reigns की टीम के 5वें मेंबर के तौर पर ला सकते हैं 

WWE, Brock Lesnar, Paul Heyman, Roman Reigns, CM Punk, The Rock,
क्या WWE में रोमन रेंस के साथ मिलकर मैच लड़ने को तैयार होंगे ब्रॉक लैसनर? (Photo: WWE.com, Paul Heyman Instagram)

Superstars Paul Heyman Can Bring As Roman Reigns Team Member: WWE Survivor Series के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच ऑफिशियल किया जा चुका है। सोलो को इस मुकाबले के लिए ब्रॉन्सन रीड के रूप में 5वां सुपरस्टार मिल चुका है। हालांकि, रोमन को अभी भी 5वें मेंबर की तलाश है। रेंस ने इस चीज को लेकर पॉल हेमन से मदद लेने के लिए SmackDown के आखिरी एपिसोड में उन्हें कॉल लगाया था। हालांकि, हेमन का नंबर सर्विस के बाहर बता रहा था। भले ही, असली ट्राइबल चीफ का पॉल से संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, संभावना है कि वाइजमैन ब्रेक पर रहते हुए उनकी मदद के लिए प्लान तैयार कर रहे हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें पॉल हेमन WWE में रोमन रेंस की टीम के 5वें मेंबर के तौर पर ला सकते हैं।

Ad

3- WWE में सीएम पंक के पॉल हेमन के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं

Ad

पॉल हेमन अतीत में सीएम पंक के मैनेजर रह चुके हैं। पंक का WWE में कई महीने पहले पॉल के साथ सैगमेंट देखने को मिला था जहां ये दोनों गले लगते हुए दिखाई दिए थे। याद दिला दें, सीएम ने Bad Blood में हैल इन ए सैल मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराया था। इस मुकाबले के जरिए शायद इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी का अंत हो गया था।

बेस्ट इन द वर्ल्ड फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं और उनके जल्द वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस WarGames मैच के लिए अपनी टीम का 5वां मेंबर ढूढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। संभव है कि पॉल हेमन रोमन की परेशानी दूर करते हुए सीएम पंक को उनकी टीम का आखिरी मेंबर बनने के लिए मना सकते हैं।

2- क्या द रॉक WWE में एक बार फिर देंगे रोमन रेंस का साथ?

Ad

द रॉक ने Bad Blood में वापसी के बाद रोमन रेंस के कोडी रोड्स के साथ टीम बनाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, रोमन ने मौजूदा समय में एक बार फिर कोडी से दूरी बना ली है। देखा जाए तो रॉक ने इस साल WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान रेंस का काफी साथ दिया था।

यही कारण है कि पॉल हेमन, फाइनल बॉस से संपर्क करके उनसे एक बार फिर असली ट्राइबल चीफ के साथ मिलकर मैच लड़ने के लिए कह सकते हैं। भले ही, द रॉक अपने कजिन रोमन रेंस से नाराज लग रहे हैं। हालांकि, पॉल हेमन दूसरों को अपनी बातों से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं और वो रॉक को WarGames मैच में रोमन को अपनी टीम का हिस्सा बनाने में कामयाब रह सकते हैं।

1- क्या WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ वापस आएंगे पॉल हेमन?

Ad

ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार के बाद ब्रेक पर चले गए थे। बता दें, ब्रॉक ने हार के बाद कोडी के प्रति सम्मान जाहिर करके बेबीफेस टर्न ले लिया था। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पॉल हेमन ने WWE में लैसनर के साथ मिलकर सालों तक काम किया था और असल जिंदगी में भी ये दोनों अच्छे दोस्त हैं।

यही कारण है कि हेमन, बीस्ट इंकार्नेट को रोमन रेंस की टीम के 5वें मेंबर के रूप में वापसी कराते हुए सभी को हक्का-बक्का कर सकते हैं। देखा जाए तो Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में सोलो सिकोआ की टीम में ब्रॉन्सन रीड-जेकब फाटू के रूप में दो खतरनाक रेसलर मौजूद हैं। इस वजह से रोमन, ब्रॉक लैसनर के उनकी टीम का हिस्सा बनने पर राहत की सांस लेंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications