Brock Lesnar: WWE SummerSlam ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के लिए एक ऐसी रात थी जिसे वह भूलना चाहेंगे। हालांकि ऐसा लगता है कि बीस्ट इन्कार्नेट प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी हार को अच्छी तरह से सहन कर रहे हैं, उन्होंने मिनियापोलिस में एक म्यूजिक कार्यक्रम में भाग लिया और मंच पर प्रदर्शन किया। यह अंदाज शायद फैंस ने लैसनर का पहले नहीं देखा होगा। SummerSlam में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। इन दोनों की राइवलरी का ये तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों एक-एक मुकाबला जीत चुके थे। इस मुकाबले में कोडी ने जीत हासिल की और राइवलरी खत्म की। मैच खत्म होने के बाद लैसनर ने कोडी ने हाथ मिलाया और उनके गले लगे। ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट फैंस को देखने को मिला था।जहां अब लैसनर के रिटायरमेंट की अफवाहें फैल रही हैं, वहीं उन्हें मिनियापोलिस में जैक ब्रायन कॉन्सर्ट में आनंद लेते देखा गया। शो के दौरान वह "रिवाइवल" के समापन के दौरान मंच पर संगीतकार के साथ भी शामिल हुए। ना केवल वो मंच पर थे, बल्कि WWE सुपरस्टार ने गाने का कोरस भी गाया, जबकि संगीतकार ने गिटार बजाया।Wrestle Ops@WrestleOpsBrock Lesnar living his best life post SummerSlam on stage at a concert in Minneapolis, love it.: zachbryanarchive pic.twitter.com/FWJgsaGCn2168861912Brock Lesnar living his best life post SummerSlam on stage at a concert in Minneapolis, love it.🎥: zachbryanarchive pic.twitter.com/FWJgsaGCn2WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर कोडी रोड्स ने दिया था बयानWWE SummerSlam में लैसनर ने जब कोडी रोड्स से हाथ मिलाया तब सभी चौंक गए थे। खुद रोड्स भी यह देखकर हैरान रह गए थे। कोडी रोड्स ने Sports Illustrated के साथ बातचीत के दौरान कहा,जैसे ही मैंने उन्हें अपने दस्ताने उतारते हुए देखा, मैंने ईमानदारी से सोचा कि वह स्विंग करना शुरू कर देंगे। फिर हम आमने-सामने हो गए, और ऐसा लगा जैसे हम फिर से शुरू करने से एक मिलीसेकेंड दूर थे। इसलिए मैंने उनसे हाथ मिलाने की आशा नहीं की थी। जब मैंने उनका हाथ देखा तो मैं आभारी हुआ। वह ऐसा कुछ नहीं करते हैं। फिर इस दौड़ ने मुझे लगातार आश्चर्यचकित किया है। पासिंग ऑफ टॉर्च ये मोमेंट था। आपको इसे लेना होगा।खैर लैसनर के फ्यूचर को लेकर अभी तक कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि वो अगली बार कब WWE रिंग में नज़र आएंगे।