Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मुकाबला ओमोस (Omos) के साथ होगा। जब इस मैच का ऑफिशियल ऐलान हुआ था तब कोई भी खुश नज़र नहीं आया। सभी का कहना है कि इस बार लैसनर की बुकिंग कमजोर की गई है। खैर अब मौजूदा रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है।Sports Illustrated की मौजूदा रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले मेनिया में लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच तय किया गया था। Elimination Chamber में इन दोनों के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ था। DQ के जरिए इस मैच में लैश्ले की जीत हुई थी। लैसनर ने उन्हें लो-ब्लो मार दिया था।रिपोर्ट के अनुसार लैश्ले के साथ प्लान रद्द करने का कारण स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन थे। WWE ने लैसनर और स्टीव ऑस्टिन के बीच मैच तय किया था। ऑस्टिन को जो ऑफर दिया गया था वो उन्हें अच्छा नहीं लगा। इस वजह से लैसनर और ऑस्टिन के बीच मैच को भी रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अभी भी ब्रॉक और ऑस्टिन का प्लान WWE द्वारा बनाया जा रहा है। फ्यूचर में ये मुकाबला फैंस को जरूर देखने को मिलेगा।Ahmed 🇲🇦@rainmakerxahmed1610क्या WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar को टक्कर मिल पाएगी?मेनिया का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। अब लैसनर और ओमोस का मुकाबला कंफर्म हो गया है। इस हफ्ते इन दोनों का रेड ब्रांड के एपिसोड में आमना-सामना भी हुआ था। लैसनर को ओमोस ने रिंग के बाहर निकाल दिया था। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। अब सवाल खड़ा हो रहा है इन दोनों के बीच मैच किस अंदाज में खत्म होगा। ओमोस को सुपलेक्स और एफ-5 लगाना ब्रॉक के लिए बहुत मुश्किल होगा। इस चीज का अंदाजा खुद लैसनर को भी होगा।अगर इस मैच का अंत सही अंदाज में नहीं हुआ तो फिर फैंस का गुस्सा और भी बढ़ जाएगा। WWE ने जरूर कुछ ना कुछ प्लान तैयार किया होगा। अब देखना होगा कि इनकी राइवलरी में आगे और क्या कुछ नया होगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।