Bron Breakker: WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने NXT के हालिया एपिसोड में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह पूरे शो में दिखाई दिए और लगातार अपने विरोधियों पर भारी पड़ते हुए नज़र आए। इस शो को बेहतर बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं रखी थी। NXT का ये एपिसोड अन्य ब्रांड के रेसलर्स और दिग्गजों से भरा हुआ था।मंगलवार (भारत में बुधवार) को हुए इस शो के दौरान जॉन सीना, पॉल हेमन, कोडी रोड्स, और ओस्का जैसे रेसलर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। NXT में द अंडरटेकर एडवर्टाइज्ड नहीं थे लेकिन शो के अंतिम पलों में वो नज़र आए। उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर को अंत में चोकस्लैम दे दिया। अब ब्रॉन ब्रेकर की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। 25 साल के ब्रॉन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट की है। "NXT" के कैप्शन के साथ किए गए पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो द अंडरटेकर के साथ नज़र आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार Bron Breakker का NXT में जबरदस्त प्रदर्शन जारी रहा, The Undertaker द्वारा हुआ जानलेवा हमलाब्रॉन ब्रेकर के लिए NXT का ये एपिसोड काफी एक्शन से भरा हुआ था। शो के दूसरे सैगमेंट में वो जॉन सीना के साथ रिंग में थे। उन्होंने सीना पर अटैक कर दिया लेकिन अंतिम पलों में वो रिंग से बाहर आ गए थे। इसके बाद वो एपिसोड के मेन इवेंट में नज़र आए जहां उनके विरोधी कार्मेलो हेज थे। इस मैच के दौरान कार्मेलो हेज का साथ जॉन सीना दे रहे थे जबकि ब्रॉन ब्रेकर का साथ पॉल हेमन दे रहे थे।यह मेन इवेंट मैच काफी अच्छा था और एक्शन में दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे पर लगातार मूव्स हिट किए। फैंस लगातार ये कयास ही लगा रहे थे कि इस मैच का विजेता कौन होगा। आखिरकार जब मैच खत्म हुआ तो कार्मेलो हेज ने ब्रेकर को पिन करके जीत दर्ज की।इसके मैच में हार के बाद ब्रॉन ने कहा कि हर समय कोई ना कोई "बैडएस" होता है, और इस समय वह Bada** हैं। उसी समय द अंडरटेकर का "अमेरिकन Bada**" थीम सॉन्ग बज उठा। वो बाइक पर रिंग के किनारे आए और उन्होंने रिंग में ब्रॉन पर एक चोकस्लैम हिट कर दिया। यह पल हर फैन को बेहद पसंद आया, और आप इस पल को नीचे वीडियो में देख सकते हैं।