WWE के खतरनाक चैंपियन को अगले हफ्ते मिलेगा अपना चैलेंजर, 4 रेसलर्स के बीच मैच का ऐलान

WWE Raw, Bron Breakker, Jey Uso, Braun Strowman, Pete Dunne, Ilja Dragunov,
कौन बनेगा WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का अगला चैलेंजर? (Photo: WWE.com)

Intercontinental Title Contender Fatal Four Way Match Announced: WWE के खतरनाक चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को अगले हफ्ते अपना अगला चैलेंजर मिलेगा। बता दें, Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में हिस्सा लेने वाले बाकी दो सुपरस्टार्स का भी खुलासा हो गया। रॉ (Raw) में इस हफ्ते आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट में दो धमाकेदार ट्रिपल थ्रेट मुकाबले देखने को मिले। रेड ब्रांड में इस हफ्ते हुए पहले ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में इल्या ड्रैगूनोव, ड्रैगन ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो कम्पीट करते हुए दिखाई दिए।

Ad

डॉमिनिक ने अपने साथी कार्लिटो की मदद से इस मैच को जीतने की कोशिश की। हालांकि, मिस्टीरियो को डेमियन प्रीस्ट पर हमला करने के बाद मुकाबला बीच में ही छोड़कर भागना पड़ा। अंत में, इल्या ने ड्रैगन को अपना फिनिशर देकर कंटेंडर मैच में जगह बनाई थी। वहीं, Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शेमस vs लुडविग काइजर के रूप में दूसरा ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। जबरदस्त मुकाबले के बाद अंत में पीट डन ने आकर शेमस को रिंग के बाहर खींचते हुए उनपर हमला कर दिया था।

इसके बाद ब्रॉन ने लुडविग को स्प्लैश और रनिंग पावरस्लैम देकर कंटेंडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था। जे उसो और पीट डन ने पिछले हफ्ते Raw में अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीतकर कंटेंडर मैच में जगह बनाई थी। अब अगले हफ्ते Raw के लिए चार रेसलर्स जे, पीट, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इल्या ड्रैगूनोव के बीच आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर फैटल 4 वे मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस मुकाबले के विजेता को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है।

Ad

WWE Raw में अगले हफ्ते होने वाले आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर फैटल 4 वे मैच में किसकी जीत होगी?

आईसी चैंपियनशिप नंबर वन फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लेने जा रहे जे उसो, इल्या ड्रैगूनोव, पीट डन और ब्रॉन स्ट्रोमैन चारों ही तगड़े परफॉर्मर्स हैं। यही कारण है कि अगले हफ्ते Raw में फैटल 4 वे मैच में इन सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार मुकाबला होने की संभावना लग रही है। देखा जाए तो मेन इवेंट जे की मौजूदा समय में आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का कंफ्रंटेशन भी हुआ था जहां इन दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जे उसो ही फैटल 4 वे मैच जीतकर ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications