WWE Raw में तूफान मचाने वाले 2 स्टार्स को मिली सजा, फैन को फेंकने पर लगा चूना

WWE
WWE Raw में दो स्टार्स ने जबरदस्त बवाल मचाकर किया हैरान (Photo: WWE.com)

Bronson Reed And Braun Strowman Fined: WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रॉन्सन रीड ने खूब बवाल मचाया। दोनों स्टार्स के बीच मुकाबला तय किया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैच शुरू ही नहीं हो पाया। स्ट्रोमैन ने रीड के ऊपर खूब कहर ढाया। बैकस्टेज भी काफी हंगामा देखने को मिला। रीड ने भी बीच-बीच में ब्रॉन को अच्छी टक्कर दी। खैर इन दोनों ने जो तबाही मचाई है उसकी भारी सजा भी मिल गई है।

Ad

दरअसल मैच की शुरूआत में ही ब्रॉन्सन रीड रिंग कॉर्नर से टकरा गए और रोप्स टूट गई। रिंगसाइड में फिर दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। रीड ने हद पार करते हुए एक फैन को स्ट्रोमैन के ऊपर फेंक दिया। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। दोनों ने बैकस्टेज में भी खूब तोड़फोड़ की। रीड और स्ट्रोमैन ने अपने रास्ते में आए प्रोडक्शन का सामान, बैरिकेड, फोर्कलिफ्ट और दीवार को भी नष्ट कर दिया।

स्ट्रोमैन और रीड की अराजकता को लेकर जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने X पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,

ब्रॉन्सन रीड पर एक फैन को उठाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर फेंकने के लिए भारी राशि का जुर्माना लगाया गया है। दोनों रेसलर्स पर दीवारों, गोल्फ कार्ट, प्रोडक्शन के सामान को नष्ट करने के लिए समान अज्ञात राशि का जुर्माना लगाया गया है।

एडम पीयर्स ने ये नहीं बताया कि दोनों के ऊपर कितनी राशि का जुर्माना लगाया है। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने जो फैन को फेंकने वाली हरकत की है वो शायद किसी को पसंद नहीं आई होगी। स्ट्रोमैन और रीड को उनकी हरकतों की वजह से भारी चूना लग गया है।

Ad

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी ने पकड़ी रफ्तार

ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन की राइवलरी बहुत ही खतरनाक हो गई है। दोनों सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते Raw में अपनी सारी हदें पार कीं। दोनों के बीच हुए लगातार दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। ये कहीं ना कहीं चिंता का विषय है। दीवार से आर-पार होने के बाद ब्रॉन और रीड जमीन पर पस्त पड़ गए थे। उनकी आगे की स्थिति को लेकर ज्यादा अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि इनकी फ्यूड में अगले हफ्ते क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications