WWE Raw में 150 किलो के रेसलर की सुनामी में बहे सैथ रॉलिंस, मुंह से निकला खून और पहुंचे हॉस्पिटल, हेल्थ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

WWE Raw, Bronson Reed, Seth Rollins,
क्या सैथ रॉलिंस WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड से बदला ले पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Bronson Reed Attacked Seth Rollins In Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के लिए काफी बुरा साबित हुआ। रॉलिंस रॉ (Raw) के इस एपिसोड में 150 किलो के रेसलर की सुनामी में बह गए। इस खतरनाक हमले के बाद दिग्गज के मुंह से खून निकलने लगा और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। अब उनके हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

Ad

सैथ SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक मैच में रेफरी की भूमिका में थे। इस मुकाबले के अंत में पंक ने द आर्किटेक्ट को GTS देकर धराशाई कर दिया था। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में सीएम पंक के साथ फाइट करने के इरादे से आए थे। हालांकि, इससे पहले रॉलिंस को फाइट करने का मौका मिलता, पंक क्राउड में मौजूद ड्रू मैकइंटायर का पीछा करते हुए वहां से चले गए।

इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने अचानक आकर सैथ पर खतरनाक हमला कर दिया। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन इस दौरान फाइट बैक नहीं कर पाए। वहीं, ब्रॉन्सन ने बेबीफेस सुपरस्टार को टॉप रोप से 6 बार सुनामी मूव देते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी। सैथ रॉलिंस खुद पर हुए जानलेवा हमले के बाद रिंग में धराशाई हो गए। बता दें, सैथ ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे और उनके मुंह से खून भी निकल रहा था।

Ad

WWE ने सैथ रॉलिंस पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

सैथ रॉलिंस पर हुए हमले के बाद एडम पीयर्स ने उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने का खुलासा किया था और कहा कि सैथ को हॉस्पिटल में भर्ती कराना होगा। अब WWE की तरफ से रॉलिंस की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। बता दें, माइकल कोल और पैट मैकेफी ने कमेंट्री के दौरान ऐलान किया कि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को CAT स्कैन, इंडोस्कोपी और एक्स-रे की जरूरत है।

उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल सैथ रॉलिंस का WWE में भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है। अब यह देखना रोचक होगा कि सैथ को उनपर हुए हमले से उबरने में कितना वक्त लगने वाला है। यह बात तो पक्की है कि रॉलिंस ठीक होने के बाद ब्रॉन्सन रीड से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications