Bronson Reed Defeated Seth Rollins: WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड आमने-सामने आए। यह WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) का रीमैच था, जहां ब्रॉन्सन रीड का लक्ष्य हार का बदला लेना था। इस मुकाबले में ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ के दखल की मदद से ब्रॉन्सन को बड़ी जीत मिल गई। उन्होंने दिग्गज को धूल चटाकर सभी को चौंका दिया। WWE Crown Jewel में मिली हार से ब्रॉन्सन रीड बेहद निराश थे और उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला किया। इसी वजह से दोनों की स्टोरीलाइन जारी रही और रेड ब्रांड के हालिया शो में आखिर उनका फिर से सामने हुआ। मैच शुरू होते ही रिंगसाइड पर जेकब फाटू, टामा टोगा और टांगा लोआ ने एंट्री की। उन्हें संभालने के लिए सैमी ज़ेन, जे उसो और जिमी उसो ने एंट्री की। View this post on Instagram Instagram Postअसली और नए ब्लडलाइन के सदस्य ब्रॉल करते हुए बैकस्टेज चले गए। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच आखिर शुरू हुआ और दोनों ही रेसलर्स ने यहां बवाल मचाया। ब्रॉन्सन रीड ने मैच में ज्यादातर समय डॉमिनेट किया और अपनी ताकत दिखाई। बाद में सैथ रॉलिंस ने वापसी की। एक समय ऐसा आया, जब विजनरी अपने सभी बड़े मूव्स लगा रहे थे लेकिन हर बार पिन करने पर रीड आसानी से किकआउट कर रहे थे। सैथ और ब्रॉन्सन का मैच इसी कारण से रोचक बन गया। अंत में जब सैथ को लगा कि साधारण स्टॉम्प से ब्रॉन्सन हार नहीं मानेंगे, तो वो टॉप पर गए। वहां से सुपर स्टॉम्प देने की तैयारी में थे। इतनी देर में सोलो सिकोआ ने रिंगसाइड पर एंट्री की। इससे सैथ का ध्यान भटक गया और ब्रॉन्सन रीड ने फायदा उठाया। उन्होंने सैथ को डेथ वैली ड्राइवर और 2 सेंटन दिए। रीड ने विजनरी पर सुनामी लगाया और पिन करके बड़ी जीत प्राप्त कर ली। सोलो ने 150 किलो के मॉन्स्टर ब्रॉन्सन का हाथ ऊपर करके सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस देंगे असली ब्लडलाइन का साथ?पिछले दो WWE Raw के एपिसोड से लगातार असली ब्लडलाइन के सदस्य सैथ रॉलिंस को उनके साथ WarGames मैच के लिए जुड़ने को कह रहे हैं लेकिन विजनरी ने अभी तक पूरी तरह से मना किया है। हालांकि, सैथ Raw में सोलो के कारण अपनी हालिया हार से खुश नहीं होंगे। वो सिकोआ और रीड दोनों से बदला लेना चाहेंगे। इस स्थिति में सैथ शायद रोमन रेंस की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।