Triple H: WWE से पिछले साल विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट के बाद क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच (Triple H) के हाथों में आ गया था। इसके बाद वो कई सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं, जिनमें से एक नाम ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) का भी रहा। उन्हें अगस्त 2021 में कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था।उनकी दिसंबर 2022 में वापसी हुई और अब उन्होंने Out of Character पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में अपने रिटर्न पर चर्चा करते हुए बताया:"मैं अपने घर पर था, तब मुझे Triple H का कॉल आया। मेरे उनके साथ संबंध बहुत अच्छे रहे हैं और मैं उस समय NJPW के लिए काम कर रहा था। मेरे पास 2 विकल्प थे कि मैं NJPW के साथ लॉन्ग-टर्म डील साइन कर लूं या WWE में वापस चला जाऊं। मैंने ट्रिपल एच को भेजे हुए मैसेज में लिखा कि क्या वो मेरी वापसी पर चर्चा करना चाहेंगे। उन्होंने कुछ समय बाद मुझे कॉल किया और सभी चीज़ों के बारे में बताया। उन्होंने मेरे रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए हामी भरी।"BRONSON REED@BRONSONISHEREMY @WWE UNIVERSE #WWERaw70155MY @WWE UNIVERSE #WWERaw https://t.co/es50VCUrTyBronson Reed ने WWE में अपने लक्ष्यों के बारे में Triple H को बतायाइसी इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने इस बात पर भी चर्चा की कि वो WWE में वापस आने के बाद क्या हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया:"मैंने सोचा कि मुझे फैसला जरूर लेना चाहिए। मैंने Triple H को बताया कि मुझे Royal Rumble, WrestleMania और Elimination Chamber जैसे इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला है। मेरा लक्ष्य इन बड़े शोज़ का हिस्सा बनना है, इसलिए मैं वापसी को लेकर बहुत खुश हूं और अपने इस सपने को पूरा करना चाहता हूं।"CrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraBronson Reed vs Dolph Ziggler is next! Winner to Elimination Chamber! #WWERaw393Bronson Reed vs Dolph Ziggler is next! Winner to Elimination Chamber! #WWERaw https://t.co/5duBS3EOO9आपको बता दें कि ब्रॉन्सन रीड का एक सपना पूरा होने वाला है क्योंकि वो Elimination Chamber 2023 में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने Raw के एक हालिया एपिसोड में डॉल्फ जिगलर को हराकर यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। वो इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी के 5 चैलेंजर्स में से एक होंगे, जिनमें सैथ रॉलिंस, जॉनी गार्गानो, डेमियन प्रीस्ट और मोंटेज फोर्ड भी शामिल हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।