WWE: WWE WerstleMania 39 से पूर्व रॉ (Raw) रोस्टर सुर्खियां बटोरने वाला है क्योंकि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में रेड ब्रांड के 2 एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच होने वाले हैं। हाल ही में ऐलान किया गया था कि पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) अपना प्रीमियम लाइव इवेंट डेब्यू कर रहे होंगे।BRONSON REED@BRONSONISHERETime for something new.Time for something big.Time for something real.Time for BRONSON.#WWEChamber twitter.com/WWE/status/162…WWE@WWEWho will walk out of #WWEChamber as #USChampion?1019Who will walk out of #WWEChamber as #USChampion? https://t.co/hxJda8mNBfTime for something new.Time for something big.Time for something real.Time for BRONSON.#WWEChamber twitter.com/WWE/status/162…आपको याद दिला दें कि पिछले साल WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच कई सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी करवा चुके हैं, जिनमें से एक नाम Bronson Reed का भी रहा। उन्होंने वापसी के बाद जॉनी गार्गानो और डेक्स्टर लूमिस की टीम के खिलाफ द मिज़ का साथ दिया था।वो वापसी के बाद अपने विरोधियों को डॉमिनेट करते आए हैं और एक हालिया Raw एपिसोड में डॉल्फ जिगलर को हराकर यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। रीड इससे पहले NXT टेकओवर इवेंट्स का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन वहां कोई क्राउड मौजूद नहीं था। इसलिए Elimination Chamber 2023 ऐसा पहला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है, जहां रीड परफॉर्म करने वाले हैं।WWE Raw में Bronson Reed ने Mustafa Ali को हराया थाBronson Reed ने 2020 में WWE को जॉइन करने के बाद डेवलपमेंट ब्रांड में काम किया। उसके करीब एक साल बाद उन्होंने जॉनी गार्गानो को स्टील केज मैच में हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की थी, दुर्भाग्यवश वो 7 हफ्तों के अंदर चैंपियनशिप हार बैठे।उनके टाइटल हारने के कुछ समय बाद ही उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया और वापसी से पूर्व कुछ समय तक एक इंडिपेंडेंट रेसलर के तौर पर काम किया। आपको बता दें कि वो वापसी के बाद डॉल्फ जिगलर और अकीरा टोज़ावा जैसे नमी सुपरस्टार्स को हराते चुके हैं और अभी तक अपराजित हैं।BRONSON REED@BRONSONISHEREAyo ... YEET #WWERAW58242Ayo ... YEET #WWERAW https://t.co/YvXebkg1Rqवहीं मुस्तफा अली कई हफ्तों से Bronson Reed पर तंज़ कस रहे थे, लेकिन इस हफ्ते Raw में उन्होंने अली पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर उन्हें सबक सिखाया। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने प्रीमियम लाइव इवेंट डेब्यू में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।