WWE दिग्गज की बड़े इवेंट में वापसी, हील स्टार्स पर हमला करके मचाया बवाल, जल्द लड़ेंगे मैच?

WWE, NXT Halloween Havoc 2024, Bubba Rey Dudley, Trick Williams, Ethan Page, Ridge Holland,
WWE दिग्गज बबा रे डडली को टैग टीम स्पेशलिस्ट माना जाता है (Photo: WWE.com)

Bubba Ray Dudley Returns: हॉल ऑफ फेमर ने हाल ही में NXT Halloween Havoc के जरिए WWE में वापसी की। इससे पहले वो आखिरी बार WrestleMania XL में नज़र आए थे। यह दिग्गज बुली रे उर्फ बबा रे डडली (Bubba Ray Dudley) हैं जिन्होंने शो में NXT चैंपियन को उनके दुश्मनों से बचाते हुए रिंग में वापसी के संकेत दे दिए हैं। बता दें, बबा Halloween Havoc में Busted Open Radio के को-होस्ट ला ग्रेका के साथ गेस्ट एनालिस्ट के रूप में मौजूद थे। रिज हॉलैंड (Ridge Holland) ने इस इवेंट में एंबुलेंस मैच में आंद्रे चेस को हराया था। इसके अलावा वो प्री और मेन शो के दौरान बबा रे डडली को परेशान करते हुए दिखाई दिए थे। डडली ने रिज को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दे दी थी।

Ad

ट्रिक विलियम्स ने Halloween Havoc में ईथन पेज को हराकर अपनी NXT चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मुकाबले के बाद रिज हॉलैंड ने ट्रिक पर अटैक कर दिया। जल्द ही, पेज ने भी विलियम्स पर हमला करने में हॉलैंड का साथ देना शुरू कर दिया। इसके बाद बबा रे डडली दौड़कर रिंग में पहुंच गए जहां उन्होंने हील स्टार्स रिज और ईथन पर हमला करके बवाल मचा दिया। बता दें, NXT 6 नवंबर को ECW एरीना में एक शो कराने वाली है। संभव है कि बबा रे डडली इस इवेंट में ट्रिक विलियम्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में ईथन पेज और रिज हॉलैंड का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Ad

WWE दिग्गज बबा रे डडली WrestleMania XL में किस रोल में दिखाई दिए थे?

WWE WrestleMania XL के नाईट 2 में बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच में फाइनल टेस्टामेंट का सामना किया था। बबा रे डडली ने इस मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। बता दें, लैश्ले की टीम ने इस मुकाबले को जीता था। बॉबी मौजूदा समय में WWE का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें कंपनी छोड़े हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। वहीं, बबा रे डडली की बात की जाए तो उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2016 में लड़ा था। इस इवेंट में सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस ने टैग टीम मैच में बबा रे-डी वॉन डडली की जोड़ी को हराया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications