Brock Lesnar Return Big Claim: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE टीवी पर नज़र आए हुए 1 साल 8 महीना बीत चुका है। अब फैंस अटकलें लगाने लगे हैं कि ब्रॉक की WWE में कभी वापसी देखने को मिल पाएगी या नहीं। अब दिग्गज ने ब्रॉक की वापसी को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है। उनका मानना है कि लैसनर WrestleMania 41 में वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) के पूर्व साथी को कंफ्रंट कर सकते हैं। बता दें, बीस्ट इंकार्नेट ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था।
इस मुकाबले में कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को मात दी थी। ब्रॉक की अभी तक वापसी नहीं होने के पीछे का कारण उनका विंस मैकमैहन के केस में नाम आना है। WrestleMania 41 के करीब आने के साथ ही लैसनर के एक बार फिर WWE में वापसी होने की संभावना लग रही है। बुली रे ने Busted Open Radio पर इस बारे में बात की। बुली ने चौंकाने वाला दावा किया कि ब्रॉक लैसनर WrestleMania 41 में चौंकाने वाली वापसी करके पॉल हेमन को कंफ्रंट कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो रोमन रेंस के पूर्व साथी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बुली रे ने कहा,
"क्या आपने SuperBowl पर 100 डॉलर्स लगाए हैं? अगर मैं आपकी जगह होता तो ब्रॉक लैसनर की वापसी पर 100 डॉलर्स लगा देता। इसकी संभावना कम है लेकिन दांव लगाने लायक है।"
बिल एप्टर को भी ब्रॉक लैसनर की WWE WrestleMania 41 में वापसी की संभावना है
बुली रे की तरह ही बिल एप्टर को भी ब्रॉक लैसनर की WrestleMania 41 में वापसी होने की संभावना लग रही है। बिल ने Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए कहा कि ब्रॉक की इस साल ग्रैंडेस्ट शो में नाईट 1 या नाईट 2 में रिटर्न की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। एप्टर ने बीस्ट इंकार्नेट के रिटर्न के बारे में बात करते हुए कहा,
"मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि ब्रॉक लैसनर की वापसी हो पाएगी या नहीं। हालांकि, जब हम ब्रॉक जैसे किसी स्टार की बात कर रहे हैं तो उनके सरप्राइज रिटर्न की संभावना हमेशा बरकरार रहती है।"