WrestleMania 41 में The Rock को नहीं देखना चाहते हैं दिग्गज, WWE की कड़ी आलोचना करके दिया बयान

WWE दिग्गज द रॉक (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक (Photo: WWE.com)

WWE Legend on The Rock WrestleMania 41: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में नजर आए थे। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की आत्मा मांग ली थी। अब एक दिग्गज ने कंपनी को खरी खोटी सुनाते हुए WrestleMania 41 में द रॉक के मैच की उम्मीद पर नाराजगी जताई है। उनका मानना था कि द रॉक की काबिलियत के आधार पर उन्हें इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने साफ लफ्जों में WWE को दिग्गजों के इस बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आने से दूर रहने की सलाह तक दे दी।

Ad

बुली रे Busted Open पॉडकास्ट में नजर आए। यहां पर उन्होंने बताया कि क्यों WrestleMania 41 में द रॉक की जरूरत नहीं है। इसी कारण वो उन्हें नहीं देखना चाहते हैं। इसके साथ ही उनका मानना था कि किसी भी बड़े नाम के सहारे टिकट बेचने के तरीके से कंपनी को दूर हो जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने द अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम का जिक्र किया। इसी कड़ी में उन्होंने द फाइनल बॉस का भी नाम ले लिया। द रॉक पिछले साल WrestleMania XL की नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से मैच लड़े थे, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। बुली रे ने WWE की कड़ी आलोचना करके कहा,

"क्या मैं चाहता हूं कि द रॉक WrestleMania में नजर आएं? द रॉक जिस तरह से एंटरटेन करते हैं, और वह जो काम किसी के लिए कर सकते हैं, तो बिल्कुल मैं चाहूंगा कि वह वहां पर हों। इस साल लेकिन क्या उन्हें द रॉक की वहां जरूरत है? बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि जो वह अभी WWE में कर रहे हैं, उन्हें जरूरत नहीं है। एक समय आएगा, जब WWE को द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द अंडरटेकर का सहारा लेना बंद करना होगा।"
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में नजर आएंगे द रॉक

द रॉक ने आखिरी SmackDown एपिसोड में जब कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी, तो उन्होंने साथ ही रोड्स को Elimination Chamber 2025 तक सोचने और फैसला लेने का मौका दे दिया था। उन्होंने कहा था कि वह 1 मार्च 2025 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आएंगे। इस बात को कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंफर्म कर दिया था। अब देखना होगा कि WrestleMania 41 के सफर में कंपनी अपने आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान क्या धमाल करती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications