Roman Reigns: WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 इवेंट में क्लासिक मैच दिया था। अब दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने खुलासा किया कि इस मैच ने उन्हें इमोशनल कर दिया था। बुली रे ने हाल ही में बस्टेड ओपन रेडियो पर बात करते हुए इस चीज़ का खुलासा किया।SiriusXM Busted Open@BustedOpenRadio"It made me want to cry."@bullyray5150 @davidlagreca1 @TheMarkHenry have an incredible breakdown on the main event of #WWEChamber between @WWERomanReigns & @SamiZayn Make sure you catch it all today on the @BustedOpenRadio PODCAST!🎙️39367"It made me want to cry."👀@bullyray5150 @davidlagreca1 @TheMarkHenry have an incredible breakdown on the main event of #WWEChamber between @WWERomanReigns & @SamiZayn Make sure you catch it all today on the @BustedOpenRadio PODCAST!🎙️ https://t.co/5umItOIKHvइस पोडकास्ट पर रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच के बारे में बात करते बुली रे ने इन दोनों सुपरस्टार्स की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा-"आप लोग इस चीज़ को लेकर मुझपर तंज कसते हैं कि मैं बिल्कुल भी इमोशनल नहीं हूं। मेन इवेंट देखने के बाद मैं रोना चाहता था। सुंदरता आनंद देती है, जॉन कीट्स ने यह कहा था। यह काफी सुंदर मैच था जिसके कारण मैं रोना चाहता था क्योंकि मुझे एक बार फिर याद दिलाया गया कि अभी भी कुछ लोग बचे हुए हैं जो इसे सही तरीके से करना जानते हैं।"पूर्व WWE दिग्गज मार्क हेनरी ने भी रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच के बारे में बात कीpau@316REIGNSmontreal’s silence after roman winning was giving brock ending taker’s streak at WM 30. CRAZY6056637montreal’s silence after roman winning was giving brock ending taker’s streak at WM 30. CRAZY https://t.co/FEgvxPdNkqमार्क हेनरी भी बस्टेड ओपन रेडियो पॉडकास्ट पर बुली रे के साथ मौजूद थे और उन्होंने भी Elimination Chamber 2023 में हुए रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच की काफी तारीफ की। मार्क हेनरी ने कहा-"बुली, दो मौकों पर हाउस शो स्पॉट्स देखने को मिले थे। वो लोग फैमिली के पास गए, फ्लोर पर, उन लोगों की वाइफ और फैमिली के साथ बातचीत देखने को मिली। यह चीज़ पे-पर-व्यू में अक्सर देखने को नहीं मिलती और उन्होंने बाद में एक बार फिर यह किया। वहां करीब दो मिनट ऐसे थे जहां उन्होंने नहीं छुआ। रोमन रेंस भला-बुरा कह रहे थे और मैं झुककर उन्हें सुनने की कोशिश कर रहा था। डेव, उन्होंने मुझे झुकने पर मजबूर कर दिया।"चूंकि, रोमन रेंस Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को हराने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि अब वो कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में मैच होना है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।