Carmelo Hayes Wins Andre The Giant Memorial Battle Royale: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) से पहले SmackDown के एपिसोड में एक अहम मैच देखने को मिला था। WWE ने हर साल की तरह यहां आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच बुक किया। यह मैच काफी अच्छा रहा और बहुत सारे रेसलर्स ने इसमें जगह बनाई। अंत में कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) ने अपने करियर में ऐतिहासिक जीत प्राप्त की।
WWE SmackDown में हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच की शुरुआत सभी स्टार्स के बीच ब्रॉल से हुई। लगातार सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते गए और यह मुकाबला लंबा चला। अंत में रे फीनिक्स, कार्मेलो हेज और एंड्राडे बचे थे। तीनों ने अच्छे मूव्स का उपयोग किया। एक मौके पर फीनिक्स रोप्स पर चढ़ गए और अपना मूव लगाने वाले थे।
एल ग्रांडे अमेरिकानो ने इतनी देर में वहां पर एंट्री की। उन्होंने फीनिक्स पर अटैक किया और इसी के चलते वो रिंग में बाहर हो गए। कार्मेलो हेज और एंड्राडे बचे थे। दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और कोई हार मानने को तैयार नहीं था। कार्मेलो ने अंत में सेकेंड रोप पर मौजूद अपने पूर्व दुश्मन एंड्राडे को एलिमिनेट किया और जीत दर्ज की। इसी के चलते उन्होंने एंड्राडे से काफी महीनों पहले मिली हार का बदला ले लिया। WrestleMania से पहले हेज ने ऐतिहासिक मैच जीता और करियर में खास उपलब्धि जोड़ ली।
WWE दिग्गज द मिज़ के साथ SmackDown में कार्मेलो हेज ने जीत को किया सेलिब्रेट
कार्मेलो हेज काफी समय से द मिज़ के साथ काम कर रहे हैं। मिज़ ने भी आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वो एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद वो चले गए थे। कार्मेलो हेज ने अपनी जीत को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। वो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल ट्रॉफी के पास गए और फिर उनके टैग टीम पार्टनर द मिज़ भी आ गए। दोनों ने खास पल शेयर किया और मिज़ ने इसी बीच हेज को जीत की बधाई भी दिया। कई लोग कार्मेलो की बुकिंग से खुश नहीं थे और ट्रिपल एच ने पूर्व NXT चैंपियन को पुश देकर उनके फैंस को एकदम खुश कर दिया।