Stars Never Competed Elimination Chamber Match: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में मेंस और विमेंस चैंबर मैच होने वाला है। इसके लिए कई सुपरस्टार्स क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने आजतक इस मुकाबले में कभी भी एंट्री नहीं की है। इस आर्टिकल में हम आपको वह पांच बड़े नाम बताने वाले हैं जो WWE में कभी Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं।#5 और #4 इयो स्काई और डकोटा काई WWE में कभी Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं रही हैं View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई और डकोटा काई ने 2022 में बेली के साथ डैमेज कंट्रोल ग्रुप के मेंबर के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इयो ने NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती हुई है, जबकि डकोटा ऐसा नहीं कर सकी हैं। अगर बात करें इयो की तो वह WrestleMania XL के समय WWE विमेंस चैंपियन थीं, और उससे पहले वह डकोटा काई के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन थीं। डकोटा ने हाल में हुए Raw एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की नाकाम कोशिश की थी। इन सभी उपलब्धियों के बावजूद दोनों ही रेसलर्स ने कभी भी Elimination Chamber मैच में हिस्सा नहीं लिया है।#3 शिंस्के नाकामुरा WWE के Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा ने 4 अप्रैल 2017 को हुए SmackDown एपिसोड के दौरान मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वह तब से लेकर अब तक तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार सिजेरो के साथ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इन उपलब्धियों के साथ ही वह 2018 के Royal Rumble मैच को भी जीत चुके हैं। इसके बावजूद यह बात हैरान कर सकती है कि शिंस्के ने कभी भी Elimination Chamber मैच में हिस्सा नहीं लिया है।#2 शार्लेट फ्लेयर ने WWE के Elimination Chamber मैच में कभी हिस्सा नहीं लिया है View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर भले ही 14 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन हैं, लेकिन इसके बावजूद द क्वीन ने कभी भी Elimination Chamber मैच में हिस्सा नहीं लिया है। यह बात हैरान कर सकती है कि WrestleMania 41 में उनकी विरोधी WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन ने भी चैंबर मैच में हिस्सा लिया हुआ है, लेकिन शार्लेट इस कीर्तिमान से कोसों दूर हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि उन्हें अक्सर टाइटल मैचों या उससे जुड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाता रहा है। वह अक्सर WrestleMania के सफर में चैंपियन हुआ करती थीं। इस वजह से शायद उन्होंने कभी Elimination Chamber मैच में मुकाबला नहीं किया है।#1 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर भी WWE में कभी Elimination Chamber मैच लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर का नाम बड़े कारनामों के लिए मशहूर है। वह 870 दिन तक NXT UK चैंपियन रहे, और 666 दिन बाद अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को WrestleMania XL में सैमी ज़ेन के खिलाफ हार गए थे। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने भले ही SummerSlam 2024 में यह टाइटल डेमियन प्रीस्ट से जीता हो, और वह 2022 से मेन रोस्टर का हिस्सा हों, लेकिन आजतक गुंथर ने Elimination Chamber मैच में कदम नहीं रखा है। अब देखना होगा कि WrestleMania 41 में वह जे उसो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर पाते हैं या नहीं।