"वापसी 100% तय है"- WWE में फेमस Superstar के रिटर्न की अफवहों ने पकड़ा जोर, आया बहुत बड़ा अपडेट

Ujjaval
WWE में एक और टॉप सुपरस्टार का रिटर्न होने वाला है
WWE में एक और टॉप सुपरस्टार का रिटर्न होने वाला है

Chelsea Green: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएटिव कंट्रोल संभालने के बाद कई सारे सुपरस्टार्स का रिटर्न कराया है। अब देखकर लग रहा है कि एक और पूर्व सुपरस्टार की वापसी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूर्व NXT सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने WWE के साथ फिर से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।

Ad

31 साल की यह सुपरस्टार 2018 से 2021 तक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थीं। हालांकि, अप्रैल 2021 में बजट कट्स के कारण ग्रीन को रिलीज किया गया। उन्होंने अपनी स्टार पावर का उपयोग करके Impact Wrestling और NWA में सफलता हासिल की। Ringside News की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी ग्रीन ने WWE के साथ एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। उन्होंने कहा,

"हमने कुछ नाम सुने हैं, जो WWE में वापसी करने वाले हैं लेकिन हम 100 प्रतिशत कंफर्म कर सकते हैं कि चेल्सी ग्रीन WWE में आने वाली हैं।"
Ad

ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कैरियन क्रॉस, मिया यिम और डकोटा काई जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स ने पिछले कुछ महीनों में अपना धमाकेदार रिटर्न किया है।


WWE संभावित रूप से चेल्सी ग्रीन के पति मैट कार्डोना को भी साइन करने में रूचि रख रहा है

GiveMeSport को दिए एक इंटरव्यू में WrestleVotes ने बताया था कि WWE दिग्गज ट्रिपल एच, मैट कार्डोना को अपने साथ जोड़ने की इच्छा रख रहे हैं। उन्होंने कहा,

"मैंने यह सुना है कि उन्होंने (मैट कार्डोना) इंडी प्रमोशन्स में वो किया, जिसके हंटर (ट्रिपल एच) फैन हैं। कार्डोना खुद को जीवनभर फैन बोलने में शर्म नहीं करते हैं और हंटर उन लोगों को पसंद करते हैं जो इस बिजनेस में आगे बढ़ने में शर्माते नहीं हैं। हंटर, मैट कार्डोना को 100% वापस लेकर आएंगे लेकिन मुझे पता नहीं है कि उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ गया है या नहीं।"
Ad

अपनी पत्नी की तरह ही मैट कार्डोना भी WWE से जाने के बाद अपने करियर को अलग स्तर पर लेकर गए हैं। उन्होंने ऐतिहासिक NWA वर्ल्ड टाइटल जीता है। =वो हाल ही में Pro Wrestling Illustrated की साल के टॉप 500 रेसलर्स की लिस्ट में 13वें स्थान पर थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications