WWE दिग्गज ने 10 साल पहले रेसलिंग को कहा था अलविदा, अब मौजूदा चैंपियन ने मैच लड़ने की जताई इच्छा; दिया खास मैसेज

चैंपियन ने दिग्गज के साथ लड़ने की जताई इच्छा (Photo: WWE.com)
चैंपियन ने दिग्गज के साथ लड़ने की जताई इच्छा (Photo: WWE.com)

Chelsea Green Wants Face Layla: WWE में ऐसा कई बार होता है, जब दिग्गज रेसलर्स मौजूदा सुपरस्टार्स से मुकाबला लड़ना चाहते हैं। हाल में जैकलिन (Jacqueline) ने शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के साथ मैच की इच्छा जताई थी। अब 10 साल पहले रेसलिंग को अलविदा कहने वाली दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन चेल्सी ग्रीन के साथ मुकाबला करने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी बात का जवाब देते हुए ग्रीन ने भी मैच लड़ने की इच्छा जता दी है।

Ad

लायला 2015 में आखिरी बार WWE रिंग में नजर आई थीं। एक दशक बाद उन्होंने WrestleZona के साथ बातचीत में कहा कि वह चेल्सी ग्रीन के साथ मैच करना पसंद करेंगी। उन्होंने लिव मॉर्गन का भी नाम लिया। इसके साथ उन्होंने Elimination Chamber मैच जीतने वाली बियांका ब्लेयर को भी बातचीत का हिस्सा बनाया। लायला ने माना कि यह सभी उनकी हालत खराब कर देंगे। इसके बावजूद उनका मानना था कि वह सभी से मैच करना पसंद करेंगी। चेल्सी ने इस बात के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लायला को खास मैसेज दिया और लिखा,

"उन्होंने यह कहां कहा था? उन्हें बता देना कि मैं भी उनसे रेसलिंग करना चाहती हूं।"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:

Ad

चेल्सी ग्रीन ने आखिरी बार 7 मार्च 2025 को हुए SmackDown में मीचीन के साथ स्ट्रीट फाइट मुकाबला किया था। इसके दौरान उन्हें पाइपर निवेन और एल्बा फायर ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। चेल्सी का किरदार बेहद शानदार रहा है। वह हर पल को मजाकिया लेकिन बेहद शानदार बना देती हैं। यही वजह है कि लायला ने अपने इंटरव्यू में उनके इस हुनर की तारीफ की। यह बात जान लेना जरूरी है कि इन दोनों के बीच अब तक कोई मुकाबला नहीं हुआ है। ऐसे में अगर यह एक मुकाबले में आमने-सामने आते हैं, तो यह बेहद अच्छा होगा।

2015 में WWE में आखिरी बार नजर आई थीं लायला

लायला ने अपना आखिरी मुकाबला 26 जुलाई 2015 को लड़ा था। WWE लाइव SummerSlam हीटवेव टूर के दौरान तब कंपनी का हिस्सा रहीं पेज ने लायला पर जीत दर्ज की थी। उनका आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series 2014 था जहां पर उन्हें, और उनके साथ कैमरन, पेज और समर रे को एलिशिया फॉक्स, नटालिया, एमा और नेओमी ने मात दी थी। अब देखना होगा कि अगर लायला WWE में वापस आती हैं, तो क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications