Comedian Chokeslams WWE Stars: मशहूर कॉमेडियन ने WWE Raw के बाद सीएम पंक (CM Punk) के साथ मिलकर बवाल मचा दिया। यह कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि बर्ट क्राइशर (Bert Kreischer) हैं। बता दें, बर्ट इस हफ्ते Raw में गेस्ट के रूप में मौजूद थे और वो बैकस्टेज ओटिस के साथ शर्ट उतारते हुए भी दिखाई दिए थे। सैथ रॉलिंस ने Raw के मेन इवेंट में पंक पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। रेड ब्रांड का शो खत्म होने के बाद ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर रिंग में आ गए और इन दोनों सुपरस्टार्स ने सीएम पर तंज कसना शुरू कर दिया।
यही नहीं, ऑस्टिन-ग्रेसन रिंग में धराशाई सीएम पंक पर अटैक करते हुए भी दिखाई दिए। इन दोनों हील सुपरस्टार्स ने बर्ट क्राइशर को ललकारा जबकि वॉलर ने उन्हें थप्पड़ मारने की भी धमकी दे दी। इस वजह से बर्ट बैरिकेड को पार करके ग्रेसन वॉलर के पास आ गए। इस बीच सीएम पंक उनपर हुए अटैक से उबर गए और उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को GTS लगा दिया। इसके बाद जब ग्रेसन रिंग में गए तो पंक ने उन्हें भी GTS लगा दिया। जल्द ही बेस्ट इन द वर्ल्ड ने क्राइशर को रिंग में बुलाया। मशहूर कॉमेडियन ने रिंग में जाने के बाद हील स्टार्स ग्रेसन-थ्योरी को चोकस्लैम देते हुए महफिल लूट ली और सीएम पंक के साथ सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए।
WWE Raw में पॉल हेमन को बचाने आना सीएम पंक को पड़ा भारी
जैसा कि हमने बताया कि WWE Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक पर सैथ रॉलिंस द्वारा खतरनाक हमला किया गया था। बता दें, मेन इवेंट में पॉल हेमन का सैगमेंट देखने को मिला था। जल्द ही, सैथ सैगमेंट में दखल देकर पॉल को रोमन रेंस और पंक के खिलाफ भड़काते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद रॉलिंस ने पॉल पर अटैक करना चाहा तो उन्हें बचाने पंक आ गए। जल्द ही, सीएम और सैथ रॉलिंस के बीच ब्रॉल देखने को मिला। अंत में रॉलिंस ने बेस्ट इन द वर्ल्ड को स्टॉम्प देते हुए धराशाई कर दिया। बता दें, रोमन रेंस की अगले हफ्ते Raw में वापसी होनी है और ऐसा लग रहा है कि वो रिटर्न के बाद सीएम-सैथ पर अटैक करके तहलका मचा सकते हैं।