CM Punk Breaks Silence: सीएम पंक (CM Punk) की WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापसी हुई थी। बता दें, पंक का पॉल हेमन के साथ रिटर्न हुआ था। सीएम ने वापसी के बाद Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम जॉइन कर ली है। अब पंक ने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर मजाकिया पोस्ट किया है। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ आखिरी मैच लड़ा था। सीएम पंक काफी समय से ब्रेक पर थे इसलिए उनके Survivor Series इवेंट मिस करने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।हालांकि, सीएम पंक ने अचानक मेंस WarGames मैच का हिस्सा बनकर सभी को शॉक कर दिया है। अब पंक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन के अलावा खुद सीएम और पॉल हेमन नज़र आ रहे हैं। बता दें, ये इन सभी सुपरस्टार्स के पुराने दिनों की तस्वीर है। इस तस्वीर में पंक, ज़ेन और हेमन को फोटोशॉप के जरिए शामिल किया गया है। इसके साथ ही बेस्ट इन द वर्ल्ड ने अपने पोस्ट के कैप्शन में इसे खतरनाक ग्रुप बताया है। ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक Survivor Series में मेंस WarGames मैच लड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं।आप नीचे सीएम पंक का पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने पिछले साल Survivor Series के जरिए WWE में ऐतिहासिक वापसी की थीसीएम पंक ने साल 2014 में कंपनी के साथ रिश्ते खराब होने के बाद WWE छोड़ दी थी। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि पंक की दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में शायद कभी वापसी नहीं होगी। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने पिछले साल Survivor Series के जरिए WWE में ऐतिहासिक वापसी की थी। यह ट्रिपल एच के WWE की बागडोर संभाले जाने की वजह से संभव हो पाया। उनका सीएम पंक को कंपनी में वापस लाने का फैसला सही साबित हुआ और पंक वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं। अब देखना रोचक होगा कि बेस्ट इन द वर्ल्ड इस साल Survivor Series में रोमन रेंस की टीम को मेंस WarGames मैच में जीत दिला पाते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post