WWE Raw में सीएम पंक का फूटा गुस्सा, बेल्ट से हमला करके दिखाया अपन खतरनाक रूप, दुश्मन की पीठ को पीटते हुए किया लाल

Ujjaval
WWE Raw में सीएम पंक ने दुश्मन को पीटा (Photo: WWE.com)
WWE Raw में सीएम पंक ने दुश्मन को पीटा (Photo: WWE.com)

CM Punk Brutally Attacks Drew Mcintyre With Belt: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) का जमकर गुस्सा फूटा। उन्होंने बेल्ट से अपने दुश्मन ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया और उन्हें भागने पर मजबूर किया। दोनों के बीच SummerSlam 2024 के बाद स्टोरीलाइन और ज्यादा रोचक हो गई है।

Ad

Raw में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था, जहां ड्रू मैकइंटायर को एडम पीयर्स ने बताया था कि सीएम पंक शो में अभी तक नहीं आए हैं क्योंकि उन्हें ट्रेवलिंग में कोई दिक्कत आ गई है। इसके बाद मैकइंटायर ने SmackDown स्टार रैंडी ऑर्टन को Raw के वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच मिलने पर सवाल खड़े किए। मैकइंटायर ने कहा था कि वो खुद जाकर मैटर को हैंडल करेंगे।

Ad

गुंथर और रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया। इसके बाद रैंडी ने गुंथर को RKO दे दिया। लगा कि अब स्कॉटिश स्टार और वाइपर का कंफ्रंटेशन होगा लेकिन अचानक सीएम पंक आ गए। उन्होंने मैकइंटायर पर हमला किया। पहले ड्रू का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपनी बेल्ट से दिग्गज पर हमला करने का मन बनाया।

सीएम पंक ने वापसी की और मैकइंटायर की हालत खराब की। उन्होंने बेल्ट ली और इससे मैकइंटायर पर लगातार हमला किया। इसी वजह से स्कॉटिश स्टार वहां से भाग गए। मैकइंटायर की पीठ पर इसके लाल निशान आ गए थे। साफ तौर पर WWE ने दोनों ही स्टार्स के बीच आने वाले इवेंट के लिए मैच प्लान किया होगा, इसी वजह से स्पीड से दुश्मनी आगे बढ़ रही है।

Ad

WWE Raw में सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर की हालत खराब करने के लिए बोला था झूठ

ड्रू मैकइंटायर की हालत खराब करने के बाद सीएम पंक का बैकस्टेज कैथी कैली ने इंटरव्यू लिया। इसी बीच कैथी ने बताया कि पंक उनके साथ वाली फ्लाइट में ही थे और ऐसे में उनका ट्रेवल में दिक्कत के कारण लेट होने का बहाना एकदम झूठ हैं। सीएम पंक ने उनकी बात मानी और बताया कि अगर वो बताकर आते, तो मैकइंटायर उनसे बचकर पहले ही भाग जाते हैं। उन्होंने स्कॉटिश स्टार की हालत खराब करने और उनसे WWE SummerSlam में मिली हार का बदला के लिए ऐसा किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications