WWE में दिग्गज ने 38 दिनों पहले लड़ा था आखिरी मैच, Survivor Series में होगी वापसी? हुआ बड़ा खुलासा

WWE, Survivor Series WarGames 2024, CM Punk,
क्या सीएम पंक WWE Survivor Series में वापसी करके फिउड सेटअप करेंगे? (Photo: WWE.com)

CM Punk Can Return At Survivor Series: सीएम पंक (CM Punk) काफी समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 38 दिनों पहले Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ा था। पंक इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह काफी खतरनाक मुकाबला था और सीएम इसे जीतने में कामयाब रहे थे। बेस्ट इन द वर्ल्ड कई हफ्तों से WWE टीवी पर भी नज़र नहीं आए हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनके रिटर्न से जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।

Ad

बता दें, दिग्गज WWE लाइव इवेंट्स के वार्षिक हॉलीडे टूर को जॉइन करने वाले हैं। WrestleVotes के अनुसार, Backstage Pass पर बिल एप्टर के साथ बातचीत के दौरान खुलासा हुआ कि सीएम पंक को Survivor Series WarGames के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह चीज साफ नहीं है कि पंक इस इवेंट में केवल अपीयरेंस देंगे या फिर वो मैच लड़ते हुए भी दिखाई देंगे। यह बात तो पक्की है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड की वापसी से Survivor Series WarGames 2024 में चार चांद लग जाएंगे। इस रिपोर्ट में बताया गया,

"मैंने सुना था कि उन्हें Survivor Series के लिए शेड्यूल किया जा रहा है। देखते हैं कि क्या होता है।"
Ad

सीएम पंक ने WWE Survivor Series के जरिए ही कंपनी में की थी वापसी

पिछले साल Survivor Series WarGames इवेंट का आयोजन शिकागो में हुआ था। बता दें, शिकागो सीएम पंक का होमटाउन है। इस शो के मेन इवेंट में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, जे उसो, सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन ने WarGames मैच में जजमेंट डे-ड्रू मैकइंटायर को हराया था। इसके बाद ऐसा लगा कि शो ऑफ-एयर होने वाला है। हालांकि, तभी सीएम पंक ने 9 सालों बाद WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

उन्हें वापसी करते हुए देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि, पंक के रिटर्न की वजह से सैथ रॉलिंस का गुस्सा फूट पड़ा था। सीएम की वापसी के बाद से ही उनका कई मौकों पर सैथ के साथ फेस-ऑफ हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अगले साल WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच करा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications