CM Punk Made Fun of Bronson Reed's Wife: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की सीएम पंक (CM Punk) के साथ दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिली। पंक के रिंग छोड़कर ड्रू के पीछे जाने के बाद 150 किलो के सुपरस्टार ने सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करते हुए बवाल मचा दिया था। अब सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए इस खतरनाक रेसलर की वाइफ का मजाक उड़ाया है।सैथ WWE Raw के आखिरी एपिसोड में बेस्ट इन द वर्ल्ड के साथ फाइट करना चाहते थे। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर क्राउड के बीच नज़र आए। जल्द ही, सीएम पंक रिंग छोड़कर ड्रू से ब्रेसलेट वापस लेने के लिए उनके पीछे गए। वहीं, ब्रॉन्सन रीड ने रिंग में अचानक आकर रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर दिया और उन्हें टॉप रोप से लगातार 6 सुनामी देकर धराशाई कर दिया। इस वजह से द आर्किटेक्ट अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें 'हैप्पी बर्थडे' कहा। जल्द ही, सीएम पंक ने इस पोस्ट में मजाकिया कमेंट किया। पंक ने कमेंट में रीड के 'सुनामी' मूव का रेफरेंस देते हुए लिखा कि उनकी पत्नी का नाम 'Sue Nami' होना चाहिए। वहीं, ब्रॉन्सन ने दिग्गज को इसका जवाब देते हुए 'थैंक्स डैड' लिखा।क्या WWE Raw में सीएम पंक पर ब्रॉन्सन रीड द्वारा होगा खतरनाक हमला?ब्रॉन्सन रीड द्वारा किए हमले की वजह से सैथ रॉलिंस लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। यही कारण है कि ब्रॉन्सन को नए प्रतिद्वंदी की तलाश होगी। देखा जाए तो सीएम पंक ने ब्रॉन्सन रीड की पत्नी का उनके जन्मदिन पर मजाक उड़ाकर बड़ी गलती कर दी है। संभव है कि रीड इसका बदला लेने के लिए WWE Raw में बेस्ट इन द वर्ल्ड पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें इसकी सजा दे सकते हैं।बता दें, रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने ब्रॉन्सन द्वारा सैथ रॉलिंस पर किए खतरनाक हमले के लिए उनपर जुर्माना लगा दिया है। 150 किलो के सुपरस्टार ने पीयर्स से उनपर से जुर्माना हटाने की अपील भी की। हालांकि, एडम ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।