WWE ने Survivor Series से दिग्गज की छुट्टी कर चौंकाया? Roman Reigns के भाई को मिली जगह

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम खबर सामने आई (Photo: WWE.com)

CM Punk Removed From Survivor Series Advertising: WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक (CM Punk) ने लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में वापसी की थी। ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका मैच हुआ था, जिसमें हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में Bash In Berlin में उन्होंने ड्रू को स्ट्रैप मैच में हराया था। खैर अब एक निराशाजनक खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है कि वो इस साल Survivor Series: WarGames प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें इसके एटवर्टाइजमेंट से हटा दिया गया है।

Ad

आपको याद होगा पिछले साल Survivor Series: WarGames में ही सीएम पंक ने WWE में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। इस साल की शुरूआत में वो मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा थे। मुकाबले में उन्हें इंजरी आ गई थी, जिसके कारण एक्शन से बाहर होना पड़ा। उनकी इस इंजरी की जिम्मेदारी ड्रू मैकइटायर ने ली थी। यहां से दोनों की राइवलरी शुरू हुई। पंक रिंग में लगातार नज़र आए लेकिन उन्होंने मुकाबला नहीं लड़ा। लंबे समय बाद SummerSlam 2024 में वो एक्शन में नज़र आए।

हाल ही में अफवाहें सामने आईं थी कि Survivor Series: WarGames 2024 में दिग्गज सीएम पंक और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। WWE द्वारा अब एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली है। Survivor Series: WarGames 2024 के एडवर्टाइजमेंट पोस्टर से पंक को हटाकर रोमन रेंस के भाई जे उसो को डाल दिया गया है। ये मामला जरूर किसी को समझ में नहीं आया होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए अन्य जिन सुपरस्टार्स को एडवर्टाइज किया गया है उनमें कोडी रोड्स, लिव मॉर्गन, गुंथर, ड्रू मैकइंटायर और रिया रिप्ली शामिल हैं।

Ad

WWE Bad Blood में सीएम पंक का होगा बड़ा मैच

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी अभी भी जारी है। दोनों ने अच्छा काम किया है और 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं। अगले महीने Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। वहां पर पंक और ड्रू के बीच WWE Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एडम पीयर्स ने मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications