Roman Reigns-CM Punk Meeting: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने सीएम पंक (CM Punk) के साथ वापसी की थी। पॉल ने रिटर्न के बाद पंक को Survivor Series में रोमन रेंस (Roman Reigns) की मेंस WarGames टीम का हिस्सा बनाया था। रोमन इससे खुश नहीं थे और उन्हें इस हफ्ते SmackDown में पंक के साथ बातचीत करके मनमुटाव खत्म करने का मौका मिला। इस सैगमेंट के दौरान असली ट्राइबल चीफ और बेस्ट इन द वर्ल्ड के बीच टेंशन साफ देखने को मिली। वहीं, इस सैगमेंट के अंत में सीएम पंक द्वारा असली ब्लडलाइन की मदद करने के पीछे के कारण का खुलासा किया गया।रोमन रेंस-पॉल हेमन बातचीत के लिए बैकस्टेज पहले से ही मौजूद थे और सीएम पंक को आने में देरी हुई थी। पंक ने कहा कि वो हेमन की वजह से आए हैं। वहीं, रेंस ने सीएम के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उनकी जरूरत नहीं है। असली ट्राइबल चीफ ने सीएम पंक को यह भी साफ कर दिया कि उन्हें वो और उनका एटीट्यूड पसंद नहीं है। बात बिगड़ते देखकर पॉल हेमन ने रोमन रेंस को याद दिलाया कि कैसे सोलो सिकोआ WrestleMania XL के बाद से ही उनपर भारी पड़ते हुए आए हैं और समझाया कि उन्हें मदद की सचमुच जरुरत है।पॉल ने यह भी कहा कि नए ब्लडलाइन के अगले शिकार सीएम पंक हो सकते हैं इसलिए उन्हें एक होकर लड़ना होगा। इसके बाद रोमन रेंस और सीएम पंक Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में एक-दूसरे का साथ देने को तैयार हो गए। रोमन ने यह भी कहा कि उन्हें पंक का कर्ज चुकाना है। इसके जवाब में सीएम ने खुलासा किया कि उन्हें पॉल हेमन से फेवर लेना है। साथ ही, उन्होंने हेमन को रेंस के अलावा उनका भी वाइजमैन बताया। इसने असली ट्राइबल चीफ की चिंता बढ़ा दी है। View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस से कोई बड़ी बात छुपा रहे हैं WWE दिग्गज पॉल हेमन?रोमन रेंस ने WWE SmackDown में पॉल हेमन से पूछने की कोशिश की कि उन्होंने सीएम पंक को क्या फेवर देने का वादा किया है। हालांकि, पॉल ने रोमन को टाल-मटोल जवाब दिया। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि हेमन WWE में रेंस से कोई बड़ी बात छुपा रहे हैं। इस चीज ने ब्लडलाइन की कहानी में नया रोमांच पैदा कर दिया है। यही नहीं, रोमन रेंस को पॉल हेमन-सीएम पंक द्वारा धोखा दिए जाने की संभावना भी बढ़ चुकी है।