WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के मेन इवेंट मैच का खुलासा, Roman Reigns के लिए तगड़ा झटका

WWE Raw, Roman Reigns, Solo Sikoa, CM Punk, Seth Rollins,
क्या WWE Raw के Netflix डेब्यू की शुरूआत रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच के जरिए होगी? (Photo: WWE.com)

Raw Netflix Debut Main Event Match: WWE ने Raw के Netflix डेब्यू पर होने वाले एपिसोड को धमाकेदार बनाने का मन बना लिया है। इस शो के लिए सीएम पंक (CM Punk) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ जैसे ब्लॉकबस्टर मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। इसके बाद से ही सभी के मन में यह सवाल था कि इन दोनों में से कौन सा मैच Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड को मेन इवेंट करने वाला है। अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है। यह खुलासा दिग्गज कमेंटेटर माइकल कोल ने किया है।

Ad

बता दें, WWE 6 जनवरी को Netflix पर Raw का डेब्यू कराने वाली है। इस इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में भिड़ेंगे। देखा जाए तो रोमन का मुकाबला अक्सर मेन इवेंट में कराया जाता है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद थी। हालांकि, माइकल कोल ने हाल ही में Raw on Netflix किक-ऑफ शो पर खुलासा किया कि मेन इवेंट में सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच देखने को मिलेगा।

देखा जाए तो यह रेंस के लिए तगड़े झटके से कम नहीं है। शायद WWE का असली ट्राइबल चीफ के मुकाबले के जरिए Raw Netflix डेब्यू एपिसोड की शुरूआत कराने का प्लान है। वहीं, पंक vs रॉलिंस मुकाबले की बात की जाए तो फैंस इसका काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब देखना रोचक होगा कि यह बड़ा मुकाबला फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं।

Ad

WWE Raw का Netflix डेब्यू किसी प्रीमियम लाइव इवेंट से कम नहीं होगा

Raw एक वीकली शो है लेकिन Netflix डेब्यू पर होने वाला रेड ब्रांड का एपिसोड किसी प्रीमियम लाइव इवेंट से कम नहीं होगा। WWE ने इस शो के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ जैसे दो बड़े मुकाबले बुक करके यह बात काफी हद तक साफ भी कर दी है। यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के जरिए जॉन सीना और द रॉक जैसे मेगास्टार्स की भी वापसी होने वाली है। इसके अलावा Raw के Netflix डेब्यू पर कुछ चैंपियनशिप भी डिफेंड की जा सकती है। यही कारण है कि इस शो को किसी भी हाल में मिस नहीं किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications