'खास पल'- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के साथ फ्यूचर राइवलरी को लेकर लगाई दहाड़

WWE
WWE सुपरस्टार ने दी बड़ी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

CM Punk Expected Work With Roman Reigns: अक्टूबर, 2024 में हुए WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने ड्रू मैकइंटायर को Hell in a Cell मैच में हराया था। इसके बाद उन्होंने Raw में अपनी इंजरी को लेकर जानकारी दी थी। तब से उनकी WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई है। फैंस फ्यूचर में पंक और रोमन रेंस की राइवलरी देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। कंपनी ने इसे लेकर बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। पंक ने अब खुद रोमन के साथ वन-ऑन-वन मुकाबले को लेकर दहाड़ लगाई है।

Ad

सीएम पंक ने पिछले साल Survivor Series में वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था। इसके बाद उन्होंने Royal Rumble 2024 में अपना जलवा दिखाया था। हालांकि, वो इंजर्ड हो गए थे। पंक इसके बाद लंबे समय तक एक्शन में नहीं दिखे लेकिन उनकी राइवलरी ड्रू मैकइंटायर के साथ तगड़ी रही। दोनों सुपरस्टार्स ने बहुत ही शानदार काम किया। दोनों के बीच तीन मुकाबले क्रमश: SummerSlam, Bash in Berlin और Bad Blood में हुए। पंक ने दो और मैकइंटायर ने एक मुकाबला अपने नाम किया।

हाल ही में Rosenberg Wrestling को सीएम पंक ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे फ्यूचर में रोमन रेंस के साथ वन-ऑन-वन मुकाबले को लेकर सवाल पूछा गया। पंक ने कहा,

मुझे लगता है कि जब भी मैं और रोमन रेंस WWE टीवी पर आमने-सामने होंगे तो वो एक खास पल होगा। हमें इसकी जरूरत भी है।
Ad

WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच

Survivor Series 2024 में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस का जलवा देखने को मिलेगा। रेंस और उनके साथियों की टक्कर सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से होगी। अभी तक इनकी राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। रोमन की टीम अभी थोड़ा कमजोर नज़र आ रही है क्योंकि सोलो की टीम में ब्रॉन्सन रीड शामिल हो गए हैं। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में उन्होंने खूब बवाल मचाया। रोमन को अपनी टीम का 5वां सदस्य अभी तक नहीं मिल पाया है। शायद सैथ रॉलिंस उन्हें बहुत जल्द ज्वाइन कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications